एलिवेट प्राइज फाउंडेशन ने अपने तीसरे और वार्षिक एलिवेट प्राइज विजेताओं की घोषणा कर दी है। इस बार इन विजेताओं में 2 भारतीय उद्यमी भी शामिल हैं। पुरस्कार के तहत विविध क्षेत्रों के विजेता उद्यमियों को 6 मिलियन डॉलर का अनुदान दिया जाता है जिस पर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं होता। एलिवेट प्राइज फाउंडेशन की स्थापना 2019 में व्यवसायी, परोपकारी और लेखक जोसेफ डिच ने की थी।
Introducing the 2023 Elevate Prize winners!
— The Elevate Prize Foundation #MakeGoodFamous (@ElevatePrize) January 23, 2023
These 12 leaders from around the world will each receive $300k in unrestricted funding and tailored resources to help them maximize their impact and create more visibility around their work.
Get to know them: https://t.co/4Rp55AwaBy pic.twitter.com/z1Gw070dPr
मीडिया से साझा की गई जानकरी के अनुसार इस बार फाउंडेशन ने 10 की जगह 12 विजेता घोषित किए हैं। इनका चयन सामाजिक न्याय, मानवाधिकार, जनता के क्षेत्रों में वैश्विक चुनौतियों के लिए उनके अभिनव समाधान, स्वास्थ्य, मीडिया में समावेशिता, जेल सुधार, शिक्षा और जलवायु परिवर्तन जैसे विषयों पर काम करने के आधार पर किया गया है। एलिवेट प्राइज कैटेलिस्ट अवार्ड प्राप्तकर्ता मलाला यूसुफजई एलिवेट प्राइज जज पैनल का हिस्सा थीं।