एलिवेट प्राइज फाउंडेशन ने अपने तीसरे और वार्षिक एलिवेट प्राइज विजेताओं की घोषणा कर दी है। इस बार इन विजेताओं में 2 भारतीय उद्यमी भी शामिल हैं। पुरस्कार के तहत विविध क्षेत्रों के विजेता उद्यमियों को 6 मिलियन डॉलर का अनुदान दिया जाता है जिस पर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं होता। एलिवेट प्राइज फाउंडेशन की स्थापना 2019 में व्यवसायी, परोपकारी और लेखक जोसेफ डिच ने की थी।
मीडिया से साझा की गई जानकरी के अनुसार इस बार फाउंडेशन ने 10 की जगह 12 विजेता घोषित किए हैं। इनका चयन सामाजिक न्याय, मानवाधिकार, जनता के क्षेत्रों में वैश्विक चुनौतियों के लिए उनके अभिनव समाधान, स्वास्थ्य, मीडिया में समावेशिता, जेल सुधार, शिक्षा और जलवायु परिवर्तन जैसे विषयों पर काम करने के आधार पर किया गया है। एलिवेट प्राइज कैटेलिस्ट अवार्ड प्राप्तकर्ता मलाला यूसुफजई एलिवेट प्राइज जज पैनल का हिस्सा थीं।