Skip to content

कॉमेडियन जरना व निमेश को मिली '10 कॉमिक्स टू वॉच' लिस्ट में जगह

वेराइटी की '10 कॉमिक्स टू वॉच' की सालाना सूची में भारतीय मूल की कॉमिडियन जरना गर्ग और निमेश पटेल को शामिल किया गया है। जरना और निमेश को 19 जुलाई को वेराइटी के एक विशेष कॉमेडी अंक में जगह दी जाएगी। 14-29 जुलाई को मॉन्ट्रियल में आयोजित जस्ट फॉर लाफ्स कॉमेडी फेस्टिवल में उन्हें सम्मानित किया जाएगा।

वेराइटी की सालाना सूची में भारतीय मूल की कॉमिडियन जरना गर्ग और निमेश पटेल। फोटो : @AmericanKahani

वेराइटी की '10 कॉमिक्स टू वॉच' की सालाना सूची में भारतीय मूल के कॉमिडियन जरना गर्ग और निमेश पटेल को शामिल किया गया है। इस सूची में स्टैंड-अप कॉमेडियन, लेखक और कंटेंट क्रिएटर्स को रखा गया है। वेराइटी के ग्लोबल कंटेंट/एग्जीक्यूटिव एडिटर के सीनियर वीपी स्टीवन गेडोस के मुताबिक इस साल की सूची में ऐसी नई चमकदार प्रतिभाओं को रखा गया है, जो लाइव दृश्य को रोशन कर रहे हैं। जरना और निमेश को 19 जुलाई को वेराइटी के एक विशेष कॉमेडी अंक में जगह दी जाएगी। 14-29 जुलाई को मॉन्ट्रियल में आयोजित जस्ट फॉर लाफ्स कॉमेडी फेस्टिवल में उन्हें सम्मानित किया जाएगा।

100 मिलियन से अधिक व्यूज और 510.7 हजार फॉलोअर्स के साथ टिक टॉक कॉमेडी सनसनी जरना गर्ग एक भारतीय आप्रवासी स्टैंड-अप कॉमेडियन हैं। जरना का मानना है कि हर जगह भूरे रंग की महिलाओं को किसी भी चीज पर हंसने का अधिकार है। वह मंच पर कुर्ता और बिंदी पहने हुए साफ-सुथरी पारिवारिक-अनुकूल कॉमेडी करती हैं। अपनी कॉमेडी से वह आपको विडंबनाओं, निर्दयी मातृ सलाह और अमेरिकी जीवनशैली पर ताजा टिप्पणियों से भरी अपनी दुनिया में ले जाती हैं।

निमेश ने एक दशक से अधिक समय तक स्टैंडअप कॉमेडी का प्रदर्शन किया है। फोटो : @OldNatlCentre

जरना अपनी अमेजन स्पेशल फिल्म 'वन इन ए मिलियन' में वह मैचमेकिंग, बच्चों, अनजान पतियों, मतलबी चाची और अत्याचारी सासों को शामिल करती हैं। उन्होंने पीकॉक पर केविन हार्ट की लिफ्ट कॉमिक्स कॉमेडी प्रतियोगिता और 2021 लेडीज ऑफ लाफ्टर न्यूकमर अवार्ड जीता। उन्होंने 2019 ऑस्टिन फिल्म फेस्टिवल में टॉप कॉमेडी फीचर स्क्रीनप्ले अवार्ड भी जीता था। हालांकि हाल ही में जरना अपनी एक विवादित कॉमेडी को लेकर विवादों में रहीं। जरना ने प्राइम वीडियो पर आई अपनी कॉमेडी वीडियो- वन इन अ बिलियन में कथित तौर पर हिंदू देवी-देवताओं का मजाक बनाया। उनकी वीडियो की क्लिप अब सोशल मीडिया पर वायरल है।

निमेश पटेल ने 'सैटरडे नाइट लाइव' और अकादमी पुरस्कारों के लिए लिखा है। उन्होंने टेस्टिकुलर कैंसर का निदान होने के बारे में विशेष "लकी लेफ्टी" जारी किया। न्यूयॉर्क शहर में स्थित कॉमेडियन और एमी-नॉमिनेटेड लेखक ने एक दशक से अधिक समय तक स्टैंडअप कॉमेडी का प्रदर्शन किया है। स्टैंडअप में वह न्यूयॉर्क के प्रसिद्ध कॉमेडी सेलर रहे हैं। सेठ मेयर्स के साथ लेट नाइट में दिखाई दिए हैं और क्रिस रॉक और अजीज अंसारी के लिए ओपनिंग की है। उनकी पहली लेखन नौकरी तब आई जब क्रिस रॉक ने उन्हें स्टैंडअप करते हुए देखा और उन्हें 2016 में द एकेडमी अवार्ड्स के लिए लिखने के लिए सीधे काम पर रखा। तब से उन्होंने सैटरडे नाइट लाइव, द व्हाइट हाउस कॉरेस्पॉन्डेंट डिनर और अक्वाफिना के लिए लिखा है।

#IndianDiaspora #Diaspora #Indian #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad #america #nimeshpatel #jarna #Variety

Comments

Latest