इंडियाना के दो भारतीय-अमेरिकी अमेरिकी कांग्रेस में पहले देसी रिपब्लिकन बनने के लिए आमने-सामने हैं। उन्होंने मई 2024 के रिपब्लिकन प्राइमरी में राज्य के 5वें जिले से अमेरिकी कांग्रेस में एक सीट के लिए अपनी दावेदारी का ऐलान कर दिया है।
व्यवसायी राजू चिंताला हैमिल्टन काउंटी रिपब्लिकन पार्टी के कोषाध्यक्ष और उद्यमी सिड महंत उन चार लोगों में शामिल हैं, जो मई 2024 प्राइमरी में प्रतिनिधि विक्टोरिया स्पार्टज़ की जगह लेने की दौड़ में शामिल हैं।
विक्टोरिया ने फरवरी में घोषणा कर दी थी कि वह दोबारा चुनाव नहीं लड़ेंगी। नोबल्सविले राज्य प्रतिनिधि चक गुडरिच और गैर-लाभकारी अध्यक्ष मैथ्यू पीफ़र ने भी सीट के लिए अभियान की घोषणा की है।
चिंताला इंडियाना इंडिया बिजनेस काउंसिल के संस्थापक और अध्यक्ष तथा इंडियाना इकोनॉमिक डेवलपमेंट कॉर्प में भारत के वरिष्ठ सलाहकार हैं। चिंताला ने अपनी दावेदारी की घोषणा करते हुए एक फेसबुक पोस्ट में कहा- उनका मिशन हमारे समुदाय और देश को वापस लौटाना है, भविष्य की पीढ़ियों पर बोझ डालने वाले कार्यों को समाप्त करना है। उनका कहना है कि एक साथ मिलकर ही हम बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकते हैं। ऐसा भविष्य जिसमें अधिक आजादी और अधिक उन्मुक्तता हो। हमे मिलकर सारी चुनौतियों का सामना करना है। भारत में जन्मे चिंताला 1994 में अमेरिका आ गये थे।
वहीं, महंत महज 850 डॉलर के साथ 23 साल की उम्र में इस सपने के साथ अमेरिका पहुंचे थे कि इस धरती पर कड़ी मेहनत के दम कोई भी, कहीं से भी आकर कामयाब हो सकता है। उनकी वेबसाइट के अनुसार जब वह अमेरिका आए थे तो उनके पास कपड़ों का एक ही जोड़ा था, जो उन्होंने पहना हुआ था। अमेरिका में अपने पांव जमाने के लिए सिड ने उन्होंने चौकीदार, सुविधा स्टोर मैनेजर, नर्सिंग सहायक, सेल्समैन और छोटे रेस्तरां के मालिक से लेकर ट्रक ड्राइवर तक की नौकरी की।