दुनियाभर के तकनीकी कामगार इन दिनों छंटनी की मार झेल रहे हैं। ट्विटर और फेसबुक में बड़े पैमाने पर छंटनी हुई है। ऐसे में एच-1बी वीजा धारकों के सामने नौकरी और विदेश में बने रहने की चुनौती खड़ी हो गई है। इन परेशानियों से बचने का एक ही रास्ता है और वह यह कि 60 दिनों के अंदर नई नौकरी तलाश ली जाए ताकि अमेरिका में रुकने की इजाजत मिल सके।
ट्विटर ने अपने 50 फीसदी कर्मचारियों को और फेसबुक ने 13 फीसदी कर्मियों को अलविदा कह दिया है। इन कर्मियों में बड़ी संख्या में भारतीय हैं। इन पर भी मुसीबतों का पहाड़ टूटा है लिहाजा वे लिंक्डइन जैसे सोशल मीडिया मंच पर तमाम नेटवर्क खंगाल रहे हैं ताकि जल्द से जल्द एक अदद नौकरी हासिल की जा सके।