अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की समर्थक और कैलिफोर्निया की अटॉर्नी हरमीत ढिल्लों ने रिपब्लिकन नेशनल कमेटी (RNC) के अध्यक्ष पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। हरमीत की फर्म पूर्व राष्ट्रपति का प्रतिनिधित्व करती है। फॉक्स न्यूज पर 5 दिसंबर को हरमीत ने अपनी दावेदारी का ऐलान किया।
If elected to RNC Chairwoman role, one of my first job offers will be to @ScottPresler — if he will have us — to inspire and train our ground forces on voter registration and getting every ballot to the ballot box by all legal means!
— Harmeet K. Dhillon (@pnjaban) December 6, 2022
ढिल्लों ने खुद को एक योद्धा बताते हुए शो के मेजबान टकर कार्लस्टन से कहा कि रिपब्लिकन हारते-हारते थक गए हैं और मुझे लगता है कि जीतने के लिए हमें अपने नेतृत्व में मौलिक बदलाव की जरूरत है। ढिल्लों ने कहा कि हम 1990 और 2000 के दशक की तरह चुनावों को जारी नहीं रख सकते। जीतने के लिए हमें बहुत कुछ बदलना पड़ेगा।
Dhillon is circulating the below letter to the RNC’s 168 members announcing her candidacy pic.twitter.com/cEBe3RhIYi
— Alex Isenstadt (@politicoalex) December 6, 2022
लंबे समय तक कंजर्वेटिव कार्यकर्ता के रूप में ढिल्लों ने रिपब्लिकन नेशनल लॉयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष और सैन फ्रांसिस्को रिपब्लिकन पार्टी के अध्यक्ष के तौर पर भी काम किया है। वह वर्तमान में कैलिफोर्निया के लिए RNC की एक राष्ट्रीय समिति की सदस्य हैं। हरमीत उदारवादियों की तीखी आलोचक हैं। वह नेटवर्क के प्राइम-टाइम शो में वैक्सीन शासनादेश, हंटर बाइडन के लैपटॉप और ट्रम्प के मार-ए-लागो महल पर FBI के छापे जैसे ज्वलंत विषयों पर चर्चा करती रही हैं।
My friend Harmeet Dhillon @pnjaban would make an excellent @GOP Chair! Excited for her candidacy and what she could do for our party. https://t.co/wFK11a5EnO
— Niraj Antani (@NirajAntani) December 6, 2022
ढिल्लों ने RNC के 168 सदस्यों को पत्र लिखकर उन्होंने कहा है कि उन्होंने अपने परिवार, कानूनी भागीदारों और गैर-लाभकारी सहयोगियों के साथ काफी विचार-विमर्श के बाद अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल होने का फैसला किया है। उन्होंने ये भी लिखा कि अब इसमें संदेह नहीं रह गया है कि हमारी महान पार्टी के आधार नेतृत्व में परिवर्तन जरूरी है।
समिति के 168 सदस्य वार्षिक आगामी शीतकालीन बैठक में RNC अध्यक्ष का चुनाव करेंगे। समिति की सालाना बैठक कैलिफोर्निया में अगले महीने के आखिरी दिनों में होगी जहां मतदान द्वारा नेतृत्व का निर्धारण होगा।