Skip to content

ट्रंप की वफादार हरमीत ढिल्लों ने ठोकी रिपब्लिकन नेशनल कमेटी प्रमुख पद पर दावेदारी

कैलिफोर्निया की अटॉर्नी हरमीत ढिल्लों ने रिपब्लिकन नेशनल कमेटी (RNC) के अध्यक्ष पद के लिए अपनी दावेदारी पेश करते हुए कहा है कि रिपब्लिकन हारते-हारते थक गए हैं और मुझे लगता है कि जीतने के लिए हमें अपने नेतृत्व में मौलिक बदलाव की जरूरत है।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की समर्थक और कैलिफोर्निया की अटॉर्नी हरमीत ढिल्लों ने रिपब्लिकन नेशनल कमेटी (RNC) के अध्यक्ष पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। हरमीत की फर्म पूर्व राष्ट्रपति का प्रतिनिधित्व करती है। फॉक्स न्यूज पर 5 दिसंबर को हरमीत ने अपनी दावेदारी का ऐलान किया।

ढिल्लों ने खुद को एक योद्धा बताते हुए शो के मेजबान टकर कार्लस्टन से कहा कि रिपब्लिकन हारते-हारते थक गए हैं और मुझे लगता है कि जीतने के लिए हमें अपने नेतृत्व में मौलिक बदलाव की जरूरत है। ढिल्लों ने कहा कि हम 1990 और 2000 के दशक की तरह चुनावों को जारी नहीं रख सकते। जीतने के लिए हमें बहुत कुछ बदलना पड़ेगा।

लंबे समय तक कंजर्वेटिव कार्यकर्ता के रूप में ढिल्लों ने रिपब्लिकन नेशनल लॉयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष और सैन फ्रांसिस्को रिपब्लिकन पार्टी के अध्यक्ष के तौर पर भी काम किया है। वह वर्तमान में कैलिफोर्निया के लिए RNC की एक राष्ट्रीय समिति की सदस्य हैं। हरमीत उदारवादियों की तीखी आलोचक हैं। वह नेटवर्क के प्राइम-टाइम शो में वैक्सीन शासनादेश, हंटर बाइडन के लैपटॉप और ट्रम्प के मार-ए-लागो महल पर FBI के छापे जैसे ज्वलंत विषयों पर चर्चा करती रही हैं।

ढिल्लों ने RNC के 168 सदस्यों को पत्र लिखकर उन्होंने कहा है कि उन्होंने अपने परिवार, कानूनी भागीदारों और गैर-लाभकारी सहयोगियों के साथ काफी विचार-विमर्श के बाद अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल होने का फैसला किया है। उन्होंने ये भी लिखा कि अब इसमें संदेह नहीं रह गया है कि हमारी महान पार्टी के आधार नेतृत्व में परिवर्तन जरूरी है।  

समिति के 168 सदस्य वार्षिक आगामी शीतकालीन बैठक में RNC अध्यक्ष का चुनाव करेंगे। समिति की सालाना बैठक कैलिफोर्निया में अगले महीने के आखिरी दिनों में होगी जहां मतदान द्वारा नेतृत्व का निर्धारण होगा।

Comments

Latest