Skip to content

ट्रूडो को लगता है अमेरिका में साजिश के खुलासे के बाद बदला भारत का रुख

कनाडा के प्रधानमंत्री ने कहा है कि अमेरिका में नाकाम हत्या की साजिश के खुलासे के बाद कनाडा को लेकर भारत के सुर बदले हैं।

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो। Image : X@Justin Trudeau

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा अमेरिकी धरती पर एक सिख अलगाववादी नेता की हत्या की विफल साजिश में शामिल होने के बारे में नई दिल्ली को चेतावनी देने के बाद उन्हें ओटावा के साथ भारत के सुर में बदलाव महसूस हो रहा है।

Demo Image : social media

एक इंटरव्यू में प्रधानमंत्री ट्रूडो ने कहा कि मुझे लगता है कि एक समझ की शुरुआत हुई है कि वे (भारत) इसके माध्यम से अपना रास्ता नहीं बदल सकते और इस तरह से सहयोग करने के लिए एक खुलापन है जो पहले नहीं दिख रहा था। शायद यह समझ आने लगा है कि कनाडा के खिलाफ सिर्फ हमले करने से यह समस्या दूर नहीं होने वाली।

भारत और कना़डा के बीच संबंधों में खटास तब शुरू हुई जब 18 सितंबर को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने संसंद में कहा कि अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंसियों की संलिप्तता के उनके पास पुख्ता सुबूत हैं। इस साल जून में खालिस्तान समर्थक निज्जर की ब्रिटिश कोलंबिया में हत्या कर दी गई थी। कोई ढाई-तीन महीने बाद ट्रूडो ने सार्वजनिक रूप से भारत के इसमें संलिप्त होने की बात कहकर द्विपक्षीय संबंधों में दरार पैदा कर दी।

कनाडा के इस आरोप का भारत ने खंडन करते हुए सुबूत जाहिर करने की बात कही लेकिन वैसा कुछ सामने नहीं आया। इस बीच बयानबाजी चलती रही और भारत ने इस मसले पर कड़ा रुख अपनाते हुए कनाडा के कई राजनयिकों को वापस भेज दिया जिससे संबंध और तल्ख हो गये। इसी बीच इस मामले में अमेरिका भी सक्रिय हो उठा। अमेरिका ने भारत और कनाडा दोनों को ही साधने का जतन किया।

इस सबके बाद पिछले महीने इस पूरे घटनाक्रम में एक नया मोड़ आया। अमेरिकी न्याय विभाग ने नवंबर में एक व्यक्ति पर एक सिख अलगाववादी की हत्या की असफल साजिश रचने का आरोप लगाया। साथ ही यह आरोप लगाया कि भारत सरकार के एक अधिकारी ने इस योजना का निर्देशन किया था। हालांकि अमेरिकी अधिकारियों ने लक्षित व्यक्ति का नाम नहीं बताया पर यह अवश्य कहा कि जो शख्स निशाने पर था वह अमेरिका का नागरिक था।

इस मामले में अमेरिका ने भारत से जांच का आग्रह किया और जांच शुरू भी हो चुकी है। लेकिन अभी भारत और कनाडा के रिश्ते पटरी पर नहीं लौटे हैं। इसी बीच लंबे समय के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री ने कहा है कि अमेरिका में नाकाम हत्या की साजिश के खुलासे के बाद कनाडा को लेकर भारत के सुर बदले हैं।

Comments

Latest