भारत के बेहद खूबसूरत उत्तरपूर्वी राज्यों की यात्रा करना अब आसान हो रहा है क्योंकि क्षेत्र में हवाई, रेल और सड़क कनेक्टिविटी को बेहतर किया जा रहा है। नगालैंड की राजधानी कोहिमा भी जल्द ही भारतीय रेलवे के नक्शे पर दिखाई देने लगेगी। इसे रेल के जरिए दीमापुर कस्बे से जोड़ा जा रहा है।
Dimapur- Kohima Project Progress Report:
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) August 21, 2022
Tunnels: 3 completed, 3 under advanced & 14 at mobilisation stage
Bridges:
Major- Superstructure: 4 complete, 8 in progress, Substructure: 11 complete, 8 in progress
Minor- 134 of 198 completed
Stations: 3 constructed, 2 in progress pic.twitter.com/RxMVPRFPcE
83 किलोमीटर लंबे इस रेलवे ट्रैक से ढाई लाख से अधिक लोगों को फायदा होगा और इससे राज्य में पर्यटन भी बढ़ेगा। दीमापुर-कोहिमा रेल प्रोजेक्ट का निर्माण लगभग 6648 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। यह ट्रैक आठ रेलवे स्टेशनों से होकर गुजरेगहा और 22 प्रमुख रेल पुलों और 21 सुरंगों को पार करेगा।