दक्षिण एशियाई कंटेंट के लिए दुनिया के सबसे बड़े स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म माने जाने वाले जी5 ग्लोबल ने अपनी नवीनतम फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' का ट्रेलर जारी किया। सच्ची घटनाओं पर आधारित अपूर्व सिंह कार्की द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक कोर्ट रूम ड्रामा है। इसमें मनोज बाजपेयी ने वकील पीसी सोलंकी की भूमिका निभाई है। बाजपेयी इस हफ्ते न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल के 23वें संस्करण में अपनी फिल्म के वर्ल्ड प्रीमियर का प्रचार करेंगे।
As expected, good to see you in a rock solid avtar all over again, Manoj. I am particularly happy with the fact that you chose a subject like this about which I personally feel quite strongly as well. Bring on the exposé, @BajpayeeManoj. To do that, sirf ek #Bandaa kaafi hai!… pic.twitter.com/CfdcJT6uQL
— Joginder Tuteja (@Tutejajoginder) May 8, 2023
मनोज बाजपेयी ने हिंदी सिनेमा में बड़े पर्दे पर एक से बढ़कर एक किरदार निभाए हैं। बाजपेयी की अगली फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ इस महीने की 23 तारीख को जी5 पर रिलीज होने वाली है। उनके जन्मदिन के अवसर पर इस फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया था। अब इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया है। यह ट्रेलर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
A conventional lawyer is on the case to fight it! But can he defeat a strong godman who is accused of abusing a child and bring justice to the victim? Discover the answer in Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai, a ZEE5 original movie based on real events.
— Famous Studios Ltd. (@Famous_Studios) May 8, 2023
Sr . Colorist - Avinash Shukla pic.twitter.com/IxOTrOMo1X
इसमें एक वकील के रूप में मनोज बाजपेयी तमाम विषमताओं के बीच सत्य और न्याय के लिए लड़ते नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में देखा जा सकता है कि मनोज एक लड़की को न्याय दिलाने के लिए हर मुमकिन कोशिश करते नजर आ रहे हैं। यह एक साधारण व्यक्ति की कहानी है। एक उच्च न्यायालय के वकील की कहानी जो अकेले ही देश के एक बड़े शक्तिशाली स्वयंभू बाबा के खिलाफ एक असाधारण लड़ाई लड़ते हैं। पोक्सो अधिनियम के तहत एक नाबालिग के बलात्कार के लिए उन पर मुकदमा चलाने में सफल होते हैं। अपने, अपने परिवार और प्रमुख गवाहों को जान से मारने की धमकियों के बावजूद पीसी सोलंकी सच्चाई के लिए अपनी लड़ाई में दृढ़ हैं।
Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai trailer: Manoj Bajpayee takes up against a self-proclaimed godman in the hard-hitting courtroom drama#SirfEkBandaaKaafiHai #Bandaa #ManojBajpayee @BajpayeeManoj @ZEE5India https://t.co/MHLsaYgiLN
— OTTplay (@ottplayapp) May 8, 2023
इस फिल्म में एक साधारण आदमी की इच्छाशक्ति और एक स्वयंभू बाबा की शक्ति के बीच लड़ाई पांच साल तक जारी रही। सोलंकी ने देश के कुछ सबसे प्रतिष्ठित वकीलों के खिलाफ यह साबित करने के लिए लड़ाई लड़ी कि कोई भी बाबा कानून से ऊपर नहीं है और जीत हमेशा सच्चाई की ही होती है।
One ordinary Man
— Sudarshan Roy (@sudarshanroy14) May 8, 2023
One God man
And one extraordinary case.
Witness the trial that captured the nation's attention, in #BandaaOnZEE5.
Premieres 23rd May.https://t.co/tv1aUYj3Az#Bandaa #SirfEkBandaaKaafiHai@ZEE5India @BajpayeeManoj @apoorvkarki88 @Suparn @ZeeStudios_
विनोद भानुशाली के भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड, जी स्टूडियोज और सुपर्ण एस वर्मा द्वारा निर्मित इस फिल्म को सबसे बड़े लीगल कोर्ट रूम ड्रामा में से एक माना जा रहा है। इसका प्रीमियर 23 मई 2023 को विशेष रूप से जी5 ग्लोबल पर होगा। 'साइलेंस' की सफलता के बाद यह पद्मश्री और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता मनोज बाजपेयी का ज़ी5 ग्लोबल के साथ तीसरा ओटीटी करार है। दीपक किंगरानी लिखित फिल्म का निर्देशन अपूर्व सिंह कार्की ने किया है।
IndianDiaspora #Diaspora #Indian #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad #ekbandakafihai #hindi_film #ZEE5_Global #Manoj_Bajpayee