Skip to content

भारत का खास इंतजाम, ताकि अपनों संग ईद मना सकें बांग्लादेशी मुसलमान

बांग्लादेशी नागरिक भारत में अपने रिश्तेदारों संग ईद मनाने आएंगे। उनके लिए भारत के वीजा केंद्रों को शनिवार और रविवार दोनों ही दिन खोला जाएगा। भारतीय उच्चायोग ने यह जानकारी ट्विटर पर दी है।

भारत में रिश्तेदारों संग ईद मनाने आते हैं बांग्लादेशी

भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश दक्षिण एशिया के भले ही तीन अलग देश हों लेकिन इनके बीच द्विपक्षीय साझीदारी और रिश्तेदारी दोनों कायम है। भारतीय नागरिकों के रिश्तेदार पाकिस्तान और बांग्लादेश में रह रहे हैं। ठीक वैसे ही इन दोनों देशों के भारत में। जब त्योहारों का मौसम हो तो आना-जाना लगा रहता है। चूंकि चंद रोज में ही पूरी दुनिया ईद का जश्न मनाने वाली है, उसके ठीक पहले बांग्लादेशी नागरिक अपने रिश्तेदारों के साथ ईद मनाने के लिए भारत आएंगे। उनकी इस यात्रा को सरल बनाने के भारतीय वीजा केंद्र ने खास इंतजाम किए हैं।

बांग्लादेश के मुस्लिम भारत में रिश्तेदारों संग ईद का जश्न मना सकें, इसके लिए ढाका में मौजूद भारतीय वीजा केंद्र शनिवार और रविवार को भी खुले रहेंगे। भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोराईस्वामी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया, 'ईद की छुट्टियों पर यात्रा को सुगम बनाने के लिए, बांग्लादेश स्थित भारतीय वीजा केंद्र शनिवार 30 अप्रैल को दोपहर 3 बजे से रात 8 बजे तक खुले रहेंगे। वहीं, 1 मई को सामान्य तरीके से वीजा केंद्र खुले रहेंगे।'

राजधानी ढाका में मौजूद भारतीय उच्चायोग ने बयान जारी कर कहा, ' हम ईद से पहले आवेदनों को मंजूरी दे रहे हैं। जिन्होंने भारत के वीजा के लिए आवेदन दिया है, उनके लिए भारतीय वीजा आवेदन केंद्र 30 अप्रैल को खुले रहेंगे ताकि पासपोर्ट की डिलिवरी हो सके। वहीं, वीजा केंद्र एक मई को भी खुले रहेंगे, सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे के बीच आवेदन दिया जा सकेगा, जबकि शाम 5 से रात 8 बजे की बीच पासपोर्ट की डिलिवरी होगी। वीजा आवेदन केंद्र 2 और 3 मई को बंद रहेंगे।'

Comments

Latest