लगातार जख्म दे रहे चीन की ‘दवा’ भारत कब तक खोज पाएगा?
चीन से लगातार अदावत के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था फिलहाल चीन के बिना आवश्यक प्रगति नहीं कर पा रही है। चीन के अनवरत जख्मों के बावजूद भारत आज भी करोड़ों डॉलर का आयात चीन से कर रहा है।हालात यह बन रहे हैं कि चीन पर भारत की निर्भरता में भी कोई कमी नहीं है और चीन से भारत का आयात लगातार बढ़ता जा रहा है।