Skip to content

TiE-NJ ने मनाई 15वीं वर्षगांठ, कॉग्निजेंट के फ्रैंक डिसूजा को खास सम्मान

समारोह में भारतीय महावाणिज्यदूत रणधीर जायसवाल ने भारतीय अमेरिकी बिजनेस लीडर और कॉग्निजेंट के पूर्व सीईओ फ्रांसिस्को डिसूजा को उद्यमिता में अमूल्य योगदान के लिए संगठन की ओर से एक्सेक्लियर पुरस्कार से सम्मानित किया।

द इंडस एंटरप्रेन्योर्स (TiE) न्यूजर्सी ने हाल ही में अपनी 15वीं वर्षगांठ का जश्न मनाया। न्यूजर्सी के पीपैक और ग्लैडस्टोन में हुए कार्यक्रम में संगठन ने गाला डिनर रिसेप्शन और पुरस्कार समारोह भी रखा। कार्यक्रम में करीब 250 उद्यमी और युवा पेशेवरों ने भी हिस्सा लिया। आयोजन में न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्यदूत रणधीर जायसवाल और इस्राइल के उप महावाणिज्यदूत इजरायल नित्जन भी शामिल हुए।

भारत के महावाणिज्य दूत रणधीर जायसवाल से एक्सेलसियर पुरस्कार प्राप्त करते हुए फ्रांसिस्को डिसूजा

समारोह में भारतीय महावाणिज्यदूत रणधीर जायसवाल ने भारतीय अमेरिकी बिजनेस लीडर और कॉग्निजेंट के पूर्व सीईओ फ्रांसिस्को डिसूजा को उद्यमिता में अमूल्य योगदान के लिए संगठन की ओर से एक्सेक्लियर पुरस्कार से सम्मानित किया। डिसूजा वर्तमान में एक निजी इक्विटी फर्म RECOGNIZE के सह-संस्थापक और प्रबंध भागीदार के रूप में कार्यरत हैं।

TiE-न्यूजर्सी बोर्ड के सदस्य प्रोफेसर सुरेश यू कुमार ने न्यू इंडिया अब्रॉड से बात करते हुए बताया कि पुरस्कार प्रस्तुति से पहले उनकी डिसूजा से उनके जीवन, नेतृत्व और भारत में तकनीक के भविष्य को लेकर बातचीत हुई। इस दौरान उन्होंने भारत के डिजिटल परिवर्तन और स्टार्टअप्स के उभरने पर भी अपने विचार साझा किए। कुमार ने कहा कि हमने AI और AI के उद्भव पर भी चर्चा की। उन्होंने यह भी बताया कि उद्यमी किस तरह इसे अपनी व्यावसायिक योजनाओं में शामिल कर सकते हैं।

कार्यक्रम में करीब 250 उद्यमी और युवा पेशेवरों ने भी हिस्सा लिया।

बता दें कि डिसूजा ने कॉग्निजेंट टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस की सह-स्थापना की थी। यह एक वैश्विक बहुराष्ट्रीय निगम है जो 1994 में डिजिटल, प्रौद्योगिकी, परामर्श और संचालन सेवाओं सहित आईटी सेवाएं प्रदान करता है। उन्होंने 2006 में 38 साल की उम्र में सीईओ के रूप में पदभार संभाला था और इस पद पर सबसे लंबे समय तक कार्यरत रहे। वह मार्च 2019 तक इस पद पर रहे। उनके पीछे हटने पर ब्रायन हम्फ्रीज ने पदभार संभाला लेकिन वे उपाध्यक्ष के रूप में बोर्ड में बने रहे।

सीईओ के रूप में कार्यकाल के अलावा डिसूजा ने 2007 से 2012 तक अध्यक्ष के रूप में कार्य किया और मुख्य परिचालन अधिकारी सहित कई वरिष्ठ प्रबंधन पदों पर रहे। जनवरी 2007 में उन्हें कॉग्निजेंट के निदेशक मंडल में चुना गया। 2018 से लेकर 2020 तक उन्होंने बोर्ड के उपाध्यक्ष के रूप में सेवाएं दीं।

जानकारी के लिए बता दें कि TiE की स्थापना साल 1992 में सिलिकॉन वैली में हुई थी। TiE का अंतिम लक्ष्य उद्यमशीलता को बढ़ावा देना है ताकि उद्यमी और स्थानीय समुदाय दोनों के लिए धन का सृजन हो।

Comments

Latest