इंडस एंटरप्रेन्योर्स TiE के बोस्टन चैप्टर ने अपना वार्षिक शीतकालीन पर्व शेरेटन बोस्टन में आयोजित किया। इस साल के समारोह में TiE बोस्टन के संचालन की 25वीं वर्षगांठ भी मनाई गई थी।
TiE के अनुसार यह आयोजन क्षेत्र के उद्यमी संगठनों को उद्यमियों, अधिकारियों और उद्यम पूंजीपतियों काे साथ जोड़ने और नेटवर्किंग करने का एक महत्वपूर्ण मंच है। इसके जरिए उद्यमी परामर्श कार्यक्रमों, नेटवर्किंग, फंड रेजिंग और अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में योगदान देने का भी काम करते हैं और इसके लिए प्रतिबद्ध भी हैं। यह कार्यक्रम 2 दिसंबर को आयोजित किया गया था।
TiE के मुताबिक इस कार्यक्रम में बोस्टन क्षेत्र के विभिन्न उद्यमियों को सम्मानित करने के लिए एक पुरस्कार समारोह भी आयोजित किया गया था। पुरस्कार विजेताओं का चयन पांच उल्लेखनीय न्यायाधीशों की एक समिति द्वारा किया गया था। इस समिति में अनु चित्रपू (वरिष्ठ उपाध्यक्ष, बैंक ऑफ अमेरिका), यश शाह (सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक TiE बोस्टन), वेंकट श्रीनिवासन (प्रबंध निदेशक, इनोस्पार्क वेंचर्स), मीना सुब्रमण्यम (उपाध्यक्ष और ग्लोबल प्रोग्राम लीडर, टेकेडा फार्मास्युटिकल्स) और प्रवीण तैलम (संस्थापक, रेडटेल कंसल्टिंग) शामिल थे।
समारोह में वसाबी टेक्नोलॉजीज के अध्यक्ष और सीईओ डेविड फ्रेंड समेत कई मेहमानों ने विचार व्यक्त किए और इसके बाद पुरस्कार विजेताओं की घोषणा की गई। बोस्टन कॉमन एसेट मैनेजमेंट की संस्थापक और अध्यक्ष गीता अय्यर को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। तो वहीं पिलर वीसी के संस्थापक और पार्टनर जेमी गोल्डस्टीन को वेंचर कैपिटलिस्ट ऑफ द ईयर, बायोसेंस8 के सीईओ और कोफाउंड यूरोस कुजमानोवी को राइजिंग एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर, टोस्ट आईएनसी के सह-अध्यक्ष, संस्थापक, सीओओ और निदेशक अमन नारंग को एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर से नवाजा गया।
कॉर्पोरेट उत्कृष्टता के लिए अमेजन एलेक्सा के एसवीपी और प्रमुख वैज्ञानिक रोहित प्रसाद को सम्मान किया गया। ऐसे ही TiE बोस्टन प्रेजीडेंट पुरस्कार TiE बोस्टन के एमडी और सह-संस्थापक डॉ. दिनेश पटेल को दिया गया। बता दें कि TiE बोस्टन मैसाचुसेट्स उद्यमशीलता पारिस्थितिकी तंत्र का समर्थन करने वाले क्षेत्र के सबसे बड़े संगठनों में से एक है। इसकी स्थापना 1997 में हुई थी।