अमेरिकी सेना की मरीन कोर के नियमों के खिलाफ तीन सिखों ने अदालत का दरवाजा खटखटाया है। ये चाहते हैं कि उन्हें बिना दाढ़ी कटवाए और पगड़ी पहनकर मरीन कोर की ट्रेनिंग करने की इजाजत दी जाए, जो कि सिख धर्म में जरूरी माने जाते हैं। कोलंबिया जिले की फेडरल कोर्ट में आपातकालीन अर्जी दाखिल करके इन्होंने छूट मांगी, हालांकि कोर्ट ने तुरंत राहत देने से इनकार कर दिया।
आकाश सिंह, मिलाप सिंह चहल और जसकीरत सिंह ने याचिका में कहा है कि सिख धर्म में पगड़ी और केश को बहुत महत्व दिया जाता है। वह इन्हीं के साथ बूट कैंप में बेसिक ट्रेनिंग करना चाहते हैं। मरीन कोर टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार फेडरल कोर्ट की तीन सदस्यीय बेंच ने तुरंत आदेश देने से इनकार करते हुए इस मामले में इमरजेंसी याचिका दाखिल करने पर सवाल उठाया। हालांकि मरीन कोर के धार्मिक चिह्नों के साथ ट्रेनिंग से इनकार करने के नियम पर भी संदेह जताया।