भारतीय मूल के ऋषि सुनक के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने पर दुनियाभर में भारत का डंका बजा। लेकिन यूरोप में सत्ता की सियासत का एक अन्य पहलू भी है जो न तो सुनक की तरह चर्चित हुआ और न ही मीडिया ने उस पर ध्यान दिया। दरअसल इस समय तीन यूरोपीय देशों में भारतीय मूल के प्रधानमंत्री हैं। भारतीयों के लिए यह बात बड़े गर्व का आधार है।
लियो वराडकर इस समय ब्रिटेन के पड़ोसी आयरलैंड के प्रधानमंत्री हैं। वराडकर के पिता भारत के महाराष्ट्र राज्य से हैं और मां आयरलैंड की हैं। डबलिन में साझी सत्ता व्यवस्था के तहत वराडकर ने 17 दिसंबर को आयरलैंड के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की है। इससे पहले वह देश के उप प्रधानमंत्री थे।