माइक्रोसॉफ्ट, मेटा और अमेजन जैसी कंपनियों के बाद अब गूगल ने भी 12 हजार कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान किया है। एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल नवंबर से आईटी सेक्टर में लगभग 2 लाख पेशेवरों की नौकरियां जा चुकी हैं। इसकी वजह से विदेश से अमेरिका में नौकरी करने आए बहुत से कर्मचारियों के सामने अब देश छोड़कर जाने का खतरा पैदा हो गया है।
मीडिया रिपोर्ट में औद्योगिक सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि नौकरियों से निकाले गए लोगों में से 30 से 40 फीसदी भारतीय आईटी पेशेवर हैं। इनमें बड़ी संख्या एच-1बी या एल1 वीजा पर अमेरिका आए लोगों की है। अब ये लोग अमेरिका में बने रहने के लिए विकल्प तलाश रहे हैं। एच-1बी वीजा पर आने वालों के लिए तो स्थिति ज्यादा गंभीर है क्योंकि नौकरी जाने के बाद 60 दिन के भीतर एच-1बी प्रायोजित नौकरी खोजनी होती है या फिर दर्जा खत्म हो जाने के दस दिन के भीतर देश छोड़ना होता है।