Skip to content

वाह! केरल प्रवासियों के लिए UAE का कारोबारी चलाएगा एयरलाइन

UAE स्थित भारतीय मूल के व्यवसायी अफी अहमद ने मार्च 2023 में airkerala.com नाम से एक डोमेन खरीदा था जिसके लिए उन्होंने एक कंपनी को 1 मिलियन दिरहम यानी लगभग ढाई करोड़ रुपये का भुगतान किया है।

Photo by Artturi Jalli / Unsplash

संयुक्त अरब अमीरात स्थित भारतीय मूल के एक व्यवसायी अफी अहमद प्रवासियों के लिए एक नई भारतीय एयरलाइन शुरू करने की योजना पर काम कर रहे हैं। स्मार्ट ट्रैवेल्स के प्रबंध निदेशक अफी अहमद ने कहा है कि एयर केरल नाम की परियोजना को वास्तविकता में बदलने के लिए उन्होंने विभिन्न रणनीतियों पर काम शुरू कर दिया है। UAE में बसा मलयाली समुदाय भी उन्हें इस काम के लिए समर्थन कर रहा है। यह एयरलाइन प्रवासियों पर ही फोकस रहेगी।

airkerala.com डोमेन को साल 2000 में बिक्री पोर्टल एक्जीक्यूटिव बैचलर्स डॉट कॉम द्वारा खरीदा गया था।

मिली जानकारी के अनुसार अफी अहमद ने मार्च 2023 में airkerala.com नाम से एक डोमेन खरीदा था जिसके लिए उन्होंने एक कंपनी को 1 मिलियन दिरहम यानी लगभग ढाई करोड़ रुपये का भुगतान किया है। airkerala.com डोमेन को साल 2000 में डोमेन बिक्री पोर्टल एक्जीक्यूटिव बैचलर्स डॉट कॉम द्वारा खरीदा गया था। यह कंपनी संयुक्त अरब अमीरात स्थित एक निवेश कंपनी है।

साल 2005 में airkerala.com का अनुमानित मूल्य लगभग 2.5 मिलियन दिरहम था। इसे खरीदने के लिए कंपनी के पास कई पार्टियां आईं लेकिन यह पहली बार है जब एग्जीक्यूटिव बैचलर्स डॉट कॉम ने इस प्रतिष्ठित डोमेन को बेचा है।

अफी अहमद ने UAE के एक स्थानीय समाचारपत्र को बताया कि मैं अपने बी2सी प्रोजेक्ट के लिए एक डोमेन की तलाश कर रहा था। एयरलाइन को शूरू करने के अपने इरादे की घोषणा करने के बाद से मेरे पास संयुक्त अरब अमीरात में रहने वाले मलयाली समुदाय से काफी समर्थन मिल रहा है। कई व्यवसायियों ने मुझसे संपर्क किया है और परियोजना को चलाने के लिए धन का योगदान देने का भी वादा किया है।

बता दें कि केरल सरकार ने साल 2005 में एयर केरल नाम की एक परियोजना शुरू की थी। इसका उद्देश्य संयुक्त अरब अमीरात में रहने वाले केरलवासियों को आसमान छूती टिकटों की कीमत में राहत देना था। सालों तक इस परियोजना की चर्चा गर्म रही लेकिन बाद में इसे निलंबित कर दिया गया था।

Comments

Latest