Skip to content

शानदार: इंद्रपाल सिंह कड़े मुकाबले में जीता मास्टशेफ सिंगापुर का खिताब

सिंह को तीन तरफा प्रतियोगिता में 90 में से 76.6 अंक मिले थे। सिंह के बाद दूसरे पायदान पर टीना अमीन को सिंह से 3.6 अंक कम मिले थे। वहीं तीसरे स्थान पर आए मैंडी को सिंह ने 8.1 अंक से हराया है।

भारतीय मूल के 33 वर्षीय सिंगापुरी इंद्रपाल सिंह फाइनल में तीन-तरफा प्रतियोगिता जीतने के बाद 'मास्टरशेफ सिंगापुर' के विजेता बनकर उभरे हैं।

सिंगापुर के एक स्थानीय समाचारपत्र के अनुसार कई हफ्तों की कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद इंद्रपाल सिंह ने रविवार को प्रसारित फिनाले में कुकिंग रियलिटी शो का चौथा सीजन जीता है। इसके लिए उन्हें 10,000 सिंगापुरी डॉलर यानी लगभग 6.7 लाख रुपये नकद और अन्य उपहार मिले हैं।

इंद्रपाल सिंह एक घरेलू खाद्य और पेय व्यवसाय के मालिक हैं। उन्हें तीन तरफा प्रतियोगिता में 90 में से 76.6 अंक मिले थे। सिंह के बाद दूसरे पायदान पर टीना अमीन को सिंह से 3.6 अंक कम मिले थे। वहीं तीसरे स्थान पर आए मैंडी को सिंह ने 8.1 अंक से हराया है।

मास्टरशेफ सिंगापुर के जजों ने सिंह के बनाए सभी व्यंजनों की न सिर्फ प्रशंसा की बल्कि उनके द्वारा व्यंजनों को पेश करने के तरीकों को आकर्षित बताया। प्रेस को दिए एक बयान में सिंह ने कहा कि मैं इस वक्त कैसा महसूस कर रहा हूं इसका वर्णन शब्दों में नहीं किया जा सकता है।

उन्होंने आगे कहा कि मैंने इस पल को हासिल करने के कई सपने देखे हैं। मैंने इसको कई बार महसूस करने की भी कोशिश की है कि मैरे हाथों में ट्रॉफी है। सपनों से हकीकत के सफर के बीच मुझे परिवार और दोस्तों से जो प्यार और समर्थन मिला है और जो संबंध मैंने बनाए हैं वे आगे चलकर मेरी इस कला को और भी उर्जा देंगे।

Comments

Latest