दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 और 3 के सभी एंट्री और बोर्डिंग गेटों पर मार्च के अंत तक डिजीयात्रा की सुविधा शुरू हो जाएगी। हवाई अड्डे का संचालन और प्रबंधन करने वाली दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने बुधवार को यह घोषणा की। बताया कि टर्मिनल 2 और 3 के सभी एंट्री और बोर्डिंग गेट पर डिजीयात्रा के चालू होने से यात्रियों को बेहतर और सुविधाजनक सफर यात्रा का अनुभव मिल सकेगा।
बता दें कि डिजीयात्रा भारत में हवाई यात्रियों के लिए तैयार एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है जिसमें चेहरे की पहचान मात्र से ही हवाई अड्डे पर प्रवेश मिल जाता है। 1 दिसंबर 2022 को भारत के नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस सेवा को लॉन्च किया था। वर्तमान में लगभग 2500 यात्री प्रतिदिन इस हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 पर इस सेवा का उपयोग कर रहे हैं। इस सेवा से लगभग 15 से 25 मिनट का वक्त बचता है।
जानकारी के लिए बता दें कि भारत सरकार इस योजना के कार्यान्वयन के लिए कोई बजटीय सहायता प्रदान नहीं करती है। डिजी यात्रा के क्रियान्वयन का खर्च हवाई अड्डा संचालकों द्वारा वहन किया जाता है। मार्च 2023 तक कोलकाता, पुणे, विजयवाड़ा और हैदराबाद हवाईअड्डों पर भी यह सेवा शुरू हो जाएगी। देश के अन्य हवाई अड्डों पर भी इसे शुरू करने की योजना है।
फिलहाल डिजी यात्रा की सेवा दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा और बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर उपलब्ध है। इन हवाई अड्डों पर यह सेवा 1 दिसंबर 2022 को शुरू कर दी गई थी।
क्या है डिजी यात्रा
यह डिजी यात्रा एक मोबाइल एप्लीकेशन है। एंड्रायड और आईओएस पर बिल्कुल मुफ्त है। यह एयरपोर्ट चेक-इन प्रक्रिया को पेपरलेस बनाता है। यह यात्रियों के चेहरे की पहचान करके हवाई अड्डे में प्रवेश करने की अनुमति देता है।
कैसे करें डिजी यात्रा का प्रयोग
1. अगर आपके पास एंड्रायड फोन है तो सबसे पहले डिजी यात्रा फाउंडेशन के डिजी यात्रा ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें। अपने मोबाइल नंबर और ओटीपी का उपयोग करके पंजीकरण करें। आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना जरूरी है।
2. डिजिलॉकर या ऑफलाइन आधार का उपयोग करके अपने पहचान प्रमाण पत्र को लिंक करें।
3. इसके बाद एक सेल्फी लें और ऐप पर अपलोड करें। फिर डिजी यात्रा ऐप पर अपना बोर्डिंग पास अपडेट करें और प्रस्थान हवाई अड्डे के साथ साझा करें।
एयरपोर्ट पर इन चरणों का पालन करें
1. ई-गेट पर अपना बोर्डिंग पास स्कैन करें, कैमरे में देखें और अपना चेहरा स्कैन करें। टर्मिनल में प्रवेश करने के लिए ई-गेट खुल जाएगा।
2. इसके बाद जांच के लिए प्री-सिक्योरिटी डिजी यात्रा ई-गेट पर जाएं। डिजी यात्रा ई-गेट पर कैमरे में देखें। सत्यापन के बाद ई-गेट खुल जाएगा। इसके बाद आप अपने बोर्डिंग गेट की ओर बढ़ें।
3. एक बार जब आपकी फ्लाइट बोर्डिंग शुरू कर देती है तो आप बोर्डिंग गेट पर जाकर बायोमैट्रिक कैमरे को देखें। अपने सिस्टम सत्यापन के बाद विमान की ओर बढ़ें।