कैलिफोर्निया में चल रहे कोचेला म्यूजिक फेस्टिवल में परफॉर्मेंस देकर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने इतिहास रच दिया है। दोसांझ भारत के पहले ऐसे गायक बन गए हैं जिसने इस समारोह में प्रदर्शन किया। एम्पायर पोलो क्लब में चल रहे इस समारोह में प्रतिदिन 1,25,000 लोगों के शामिल होने का अनुमान है। यह समारोह दो सप्ताह तक चलने वाला है।
Highlights 2023: Weekend 1, Saturdayhttps://t.co/pHu1n1BIl4
— Coachella (@coachella) April 16, 2023
Hands up for @BLACKPINK @CalvinHarris @diljitdosanjh & @Chromeo 🙌 pic.twitter.com/BJfo9YMvyZ
रिपोर्टों के अनुसार दोसांझ ने कार्यक्रम में अपने गायन से प्रशंसकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। गायक ने इंस्टाग्राम पर इस समारोह से जुड़ी एक तस्वीर भी साझा की थी। उन्होंने अपने प्रदर्शन की एक क्लिप भी डाली जिसे देख उनके सभी प्रशंसक हैरान रह गए।
आपको बता दें कि यह समारोह दो वीकेंड चलने वाला है। इसके पहले वीकेंड में 14, 15 और 16 अप्रैल को कार्यक्रम थे जबकि दूसरा वीकेंड 21, 22 और 23 अप्रैल है। इस समारोह के कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से शुरू होते हैं।
@coachella pic.twitter.com/zRtGQ2R0zb
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) April 17, 2023
टिकटों की कीमत की बात करें तो सामान्य प्रवेश के लिए 549 डॉलर की फीस देनी होती है। इसमें तीन दिन के लिए एंट्री के साथ-साथ डे पार्किंग की सुविधा भी मिलती है। वहीं वीआईपी पास के लिए कीमत 1,069 डॉलर है। इसमें आयोजन स्थल, डे पार्किंग और VIP क्षेत्रों तक पहुंच की सुविधा मिलती है। अगर आप इस कार्यक्रम को घर से बैठकर देखना चाहते हैं तो आप कोचेला यूट्यूब चैनल पर शुक्रवार को शाम 4 बजे इस उत्सव का सीधा प्रसारण देख सकते हैं।
आपको बता दें कि कैलिफोर्निया के इंडियो में एम्पायर पोलो क्लब में स्थित आयोजन स्थल का निकटतम हवाई अड्डा पाम स्प्रिंग्स है। यदि आप लॉस एंजिल्स से यात्रा कर रहे हैं तो इसमें आपको लगभग दो घंटे लगेंगे। सैन डिएगो से यहां पहुंचने में 2 घंटे 45 मिनट और सैन फ्रांसिस्को से 8 घंटे 30 मिनट लगते हैं।