Skip to content

प्रवासी भारतीय संगठन GOPIO ने पन्नून को दी मर्यादा में रहने की सलाह

संगठन ने कहा कि हम हिंदू, सिख, ईसाई, मुस्लिम, जैन, बौद्ध, पारसी और यहूदी धर्म के हैं। हममें से बहुत से लोग अपनी अनुकूलित भूमि में दूसरी, तीसरी, चौथी, पांचवीं या यहां तक कि छठी पीढ़ी के हैं। हमें मिलकर ही रहना चाहिए।

खालिस्तानी आतंकवादी संगठन 'सिख फॉर जस्टिस' के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नून के बयान की अमेरिका में भारतीय मूल के लोगों के एक संगठन GOPIO ने निंदा की है। इसके साथ ही संगठन ने गुरपतवंत सिंह पन्नून को मर्यादा में बयान जारी करने की भी सलाह दी है।

ग्लोबल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ पीपल ऑफ इंडियन ऑरिजन (GOPIO) ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि यह बहुत दुख की बात है कि हमने अमेरिका स्थित सिख्स फॉर जस्टिस (SFJ) के एक खालिस्तानी नेता का बयान पढ़ा है जिसने 'हिंदुओं' को कनाडा छोड़ने के लिए कहा है। GOPIO इस तरह के बयान की निंदा करता है और दृढ़ता से मानता है कि हमें मौजूदा माहौल में एक दूसरे के खिलाफ भड़काऊ बयान देने से बचना चाहिए।

GOPIO भारत के बाहर रहने वाले सभी प्रवासी भारतीयों का प्रतिनिधित्व करता है। 

GOPIO ने आगे कहा कि भारतीय मूल के सभी लोग दुनिया भर के कई देशों संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, लैटिन अमेरिका, ब्रिटेन, यूरोप, अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण व दक्षिण पूर्व एशिया के कई देशों में शांति से रह रहे हैं। हम हिंदू, सिख, ईसाई, मुस्लिम, जैन, बौद्ध, पारसी और यहूदी धर्म के हैं। हममें से बहुत से लोग अपनी अनुकूलित भूमि में दूसरी, तीसरी, चौथी, पांचवीं या यहां तक कि छठी पीढ़ी के हैं। हमें मिलकर ही रहना चाहिए।

आपको बता दें कि ग्लोबल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ पीपल ऑफ इंडियन ऑरिजन (GOPIO) भारत के बाहर रहने वाले सभी प्रवासी भारतीयों का प्रतिनिधित्व करता है। GOPIO की स्थापना 1989 में न्यूयॉर्क में भारतीय मूल के लोगों के पहले वैश्विक सम्मेलन में की गई थी।

गौरतलब है कि सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के अध्यक्ष गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी कर हिंदुओं को कनाडा छोड़कर जाने की धमकी दी है। उसने कहा है कि कनाडा में वही सिख रहेंगे, जो खालिस्तान समर्थक हैं। हिंदुओं का देश भारत है और ऐसे लोग कनाडा छोड़कर भारत वापस चले जाएं।

Comments

Latest