व्हाइट हाउस द्वारा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे गए न्यौते का यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल (USIBC) ने स्वागत किया है। यूएस चैंबर ऑफ कॉमर्स में यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल के अध्यक्ष और दक्षिण एशिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अतुल कश्यप ने कहा कि द्विपक्षीय संबंधों में अत्याधिक अवसर के समय पर प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा बेहद महत्वपूर्ण है।
यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल (USIBC) द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 22 जून को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाशिंगटन डीसी के दौरे को लेकर यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल को बेहद खुशी है। USIBC 12-13 जून को होने वाली 48वीं वार्षिक आम बैठक और इंडिया आइडियाज समिट के माध्यम से यात्रा के उद्देश्यों के साथ अपना समर्थन देगा।
इंडिया आइडियाज समिट में व्यापार क्षेत्र के शीर्ष नेताओं के अलावा सरकारी अधिकारी और विचारकों को USIBC द्वारा बुलाया जाता है ताकि आर्थिक संबंधों से जुड़े मुद्दों और दोनों देशों के बीच मजबूत सार्वजनिक-निजी भागीदारी को आगे बढ़ाने पर चर्चा की जा सके।
USIBC ने कहा कि हम व्हाइट हाउस और भारत सरकार को प्रोत्साहित करते हैं कि इस यात्रा का लाभ उठाते हुए द्विपक्षीय व्यापार को 500 बिलियन डॉलर तक पहुंचाया जाए। यह दोनों ही देशों का साझा लक्ष्य है। खुद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी इसका जिक्र किया था। USIBC ने आगे कहा कि दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतंत्र में रहने वाले 1.7 बिलियन नागरिकों के विकास के लिए हम दोनों सरकारों के साथ इस यात्रा के दौरान सहयोग करने के लिए तत्पर हैं।
बता दें कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने अमेरिका की यात्रा पर आने वाले हैं। अमेरिका ने उम्मीद जताई है कि इस दौरान भारत से संबंधों में और मजबूती आएगी। अमेरिकी विदेश विभाग के उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने दोनों देशों के बीच साझेदारी की महत्वपूर्ण अहमियत पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री मोदी की मेजबानी को लेकर काफी उत्सुक हैं।
#USIBC #Bilateral #Trade #IndianDiaspora #Diaspora #Indian #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad