Skip to content

प्रवासियों से किया वादा पूरा, इंदौर से शारजाह तक अब भरें सीधी उड़ान

भारत के नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस रूट को हरी झंडी दिखाई और कहा कि हमने प्रवासी भारतीय दिवस पर इंदौर और शारजाह के बीच सीधी उड़ान का वादा किया था जिसको आज पूरा किया है। इसके लिए हम एयर एशिया और एयर इंडिया को धन्यवाद करते हैं।

Twitter @JM_Scindia

भारत के मध्य प्रदेश राज्य के इंदौर शहर से दुबई के शारजाह के बीच सीधी उड़ान शुरू की गई है। बीते शुक्रवार भारत के नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस रूट को हरी झंडी दिखाई और कहा कि हमने प्रवासी भारतीय दिवस पर इंदौर और शारजाह के बीच सीधी उड़ान का वादा किया था जिसको आज पूरा किया है।

सिंधिया ने संबोधन के दौरान कहा कि एक साल पहले एयर इंडिया की एयर एशिया समेत सभी कंपनियां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई गंतव्यों को जोड़ रही हैं। पिछले साल इंदौर को दुबई से जोड़ा गया था। इस साल जनवरी में प्रवासी भारतीय दिवस समारोह में हमने प्रवासियों से इंदौर को शारजाह से जोड़ने का वादा किया था जिसे आज पूरा किया गया है। इसके लिए हम एयर एशिया और एयर इंडिया को धन्यवाद करते हैं।

बता दें कि यह एक नया मार्ग है। अभी तक इंदौर से दुबई के लिए सप्ताह में मात्र एक उड़ान थी। लेकिन अब इंदौर से शारजाह के बीच सप्ताह में तीन उड़ान सोमवार, शुक्रवार और शनिवार संचालित होंगी।

सिंधिया ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि इंदौर से दुबई, इंदौर से शारजाह के बाद यूएई के साथ इंदौर का दूसरा हवाई संपर्क होगा। इससे न केवल व्यापार और वाणिज्य को बढ़ावा मिलेगा बल्कि दो अलग-अलग देशों में रहने वाले परिवारों को भी जोड़ा जा सकेगा।

सिंधिया ने कहा कि 2013-14 में इंदौर केवल 6 गंतव्यों से जुड़ा था। पीएम मोदी की सरकार के 9 वर्षों में यह 2 अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों सहित 24 गंतव्यों से जुड़ चुका है। यह 400% की वृद्धि है। पहले इंदौर से साप्ताहिक हवाई यातायात की आवाजाही 320 थी जो अब बढ़कर 500 हो गई है जो कि 52% की वृद्धि है।

मंत्री ने कहा कि साल 2014 में मध्य प्रदेश राज्य का देश के केवल आठ शहरों से हवाई संपर्क था, लेकिन अब यह 26 शहरों से जुड़ गया है जो कि 300 प्रतिशत की वृद्धि है। राज्य से साप्ताहिक हवाई यातायात की आवाजाही 500 विमानों की थी जोकि पिछले 9 वर्षों में बढ़कर 840 हो गई है।

बता दें कि कार्यक्रम के दौरान एयर इंडिया एक्सप्रेस, एयरएशिया इंडिया के प्रबंध निदेशक आलोक सिंह और एयरएशिया इंडिया के संचालन प्रमुख कैप्टन मनीष उप्पल भी मौजूद थे।

Comments

Latest