लगभग 25 वर्ष पहले भारत के प्रमुख राजनीतिक दल कांग्रेस के अमेरिका में संगठन को स्थापित करने वाले संस्थापकों में से एक जॉर्ज अब्राहम को बीते दिन राहुल गांधी ने लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया। जॉर्ज अब्राहम वर्तमान में कांग्रेस के संगठन इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के उपाध्यक्ष हैं।
इंडियन ओवरसीज कांग्रेस ने बताया कि न्यूयॉर्क के क्वींस में टैरेस ऑन पार्क में जॉर्ज को यह सम्मान दिया गया था। संगठन के ग्लोबल चेयर सैम पित्रोदा ने 4 जून को राहुल की सार्वजनिक बैठक से पहले मंच से इस सम्मान की घोषणा की और सभी का हैरान कर दिया। मंच पर राहुल को आमंत्रित किया गया। राहुल ने जॉज को संगठन के प्रति प्रतिबद्धता की सराहना करने वाली पट्टिका भेंट की।
कार्यक्रम में मौजूद 300 से अधिक पार्टी समर्थकों ने इस फैसले का स्वागत किया और जॉर्ज के सम्मान में तालियां बजाईं। बता दें कि जॉर्ज अब्राहम स्कूल के दिनों में ही कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़ गए थे। उन्होंने 'ऑल केरल बालजन सख्यम' (एक युवा संगठन) में काम किया और राज्य के कोषाध्यक्ष बने। इसके बाद उन्होंने अमेरिका जाने से पहले केरल छात्र संघ (केएसयू) में काम किया।
जॉर्ज को अमेरिका में 55 साल हो गए हैं। अमेरिका में भी उन्होंने कांग्रेस पार्टी के लिए काम किया। अमेरिका आने वाले कांग्रेस नेताओं का उन्होंने स्वागत किया और बतौर अतिथि नेताओं के लिए हर तरह की सुविधाएं मुहैया कीं। 90 के दशक के अंत में जॉर्ज ने कुछ पार्टी समर्थकों के साथ कांग्रेस के अमेरिका में संगठन स्थापित करने का विचार रखा।
वर्ष 1988 में कांग्रेस नेता व केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी की यात्रा के दौरान जॉर्ज द्वारा इंडियन ओवरसीज कांग्रेस की शुरुआत हुई। गौरतलब है कि संगठन के लिए पहली योजना बैठक न्यूयॉर्क में उनके घर पर हुई थी। AICC की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 25 जून 2001 को अमेरिका की अपनी यात्रा के दौरान संगठन का उद्घाटन किया। जॉर्ज की पत्नी लोना अब्राहम ने भी संगठन के लिए उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया। बता दें कि जॉर्ज अब्राहम संयुक्त राष्ट्र में एक मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी के रूप में सेवानिवृत्त हुए हैं।
#India #Indian #Indiandiaspora #Indianorigin #Indiaabroad #NewIndiaAbroad #Indiannationalcongress #Congress #Indianoverseascongress #IOCUSA #Rahulgandhi