Skip to content

सैन फ्रांसिस्को में शांति और सुरक्षा पर भारतवंशी नेता की अगुआई में मंथन

अजय भूटोरिया द्वारा आयोजित गोलमेज बैठक में न्याय विभाग के प्रतिनिधियों के अलावा हिंदू, सिख, जैन और मुस्लिम समुदायों के सदस्य भी शामिल हुए। इस दौरान भारतीय मिशन की सुरक्षा, घृणा अपराधों और सामुदायिक तनाव आदि मसलों पर चर्चा की गई।

गोलमेज बैठक में शामिल अजय भुटोरिया और अन्य पदाधिकारी। (फोटो twitter @ajainb)

अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास पर चरमपंथियों के हिंसक प्रदर्शन के बाद भारतीय अमेरिकी नेता अजय भूटोरिया ने बीते दिनों एक गोलमेज मीटिंग की मेजबानी की। अजय भूटोरिया अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के एशियन अमेरिकन, नेटिव हवाईयन और पेसिफिक इसलैंडर्स मामलों पर सलाहकार आयोग के आयुक्त भी हैं।

राष्ट्रपति जो बाइडेन संग भारतीय अमेरिकी नेता अजय भुटोरिया Twiiter @ajainb

भूटोरिया द्वारा आयोजित इस गोलमेज मीटिंग में वाशिंगटन डीसी से न्याय विभाग के प्रतिनिधियों के अलावा हिंदू, सिख, जैन और मुस्लिम समुदायों के सदस्य भी शामिल हुए। मीटिंग में सभी समुदायों के सदस्यों ने भारतीय वाणिज्य दूतावास की सुरक्षा, घृणा अपराधों और सामुदायिक तनाव सहित भारतीय अमेरिकी समुदाय के भीतर हाल की चिंताओं पर चर्चा की।

इस मीटिंग का उद्देश्य समुदायों के बीच समझ को बढ़ावा देना, मजबूत संबंध बनाना और सभी के लिए सुरक्षा सुनिश्चित करना था। मीटिंग में मौजूद सदस्यों ने अपने विचारों और अनुभवों को साझा करते हुए एक सम्मानजनक और उत्पादक संवाद किया।

मीटिंग में अमेरिकी न्याय विभाग के प्रतिनिधि हरप्रीत मोखा और विन्सेंट प्लेयर भी मौजूद थे। (फोटो twitter @ajainb)

भूटोरिया द्वारा आयोजित इस मीटिंग में अमेरिकी न्याय विभाग के प्रतिनिधि हरप्रीत मोखा और विन्सेंट प्लेयर भी मौजूद थे। इस चर्चा ने समुदाय के भीतर विविध दृष्टिकोणों का सम्मान और महत्व देने के महत्व पर प्रकाश डाला और यह सुनिश्चित किया कि सभी को संवाद में योगदान करने का अवसर मिलना चाहिए।

Comments

Latest