अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास पर चरमपंथियों के हिंसक प्रदर्शन के बाद भारतीय अमेरिकी नेता अजय भूटोरिया ने बीते दिनों एक गोलमेज मीटिंग की मेजबानी की। अजय भूटोरिया अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के एशियन अमेरिकन, नेटिव हवाईयन और पेसिफिक इसलैंडर्स मामलों पर सलाहकार आयोग के आयुक्त भी हैं।

भूटोरिया द्वारा आयोजित इस गोलमेज मीटिंग में वाशिंगटन डीसी से न्याय विभाग के प्रतिनिधियों के अलावा हिंदू, सिख, जैन और मुस्लिम समुदायों के सदस्य भी शामिल हुए। मीटिंग में सभी समुदायों के सदस्यों ने भारतीय वाणिज्य दूतावास की सुरक्षा, घृणा अपराधों और सामुदायिक तनाव सहित भारतीय अमेरिकी समुदाय के भीतर हाल की चिंताओं पर चर्चा की।
Hosted two productive Peace & harmony roundtable discussions with the Department of Justice Team,& Hindu,Sikh, Jain,Community Leaders from Indian American community across the Bay area on promoting peace, harmony&safety in light of incidents at SF India Consulate. pic.twitter.com/m0qebmETNj
— Ajay Bhutoria (@ajainb) March 30, 2023
इस मीटिंग का उद्देश्य समुदायों के बीच समझ को बढ़ावा देना, मजबूत संबंध बनाना और सभी के लिए सुरक्षा सुनिश्चित करना था। मीटिंग में मौजूद सदस्यों ने अपने विचारों और अनुभवों को साझा करते हुए एक सम्मानजनक और उत्पादक संवाद किया।

भूटोरिया द्वारा आयोजित इस मीटिंग में अमेरिकी न्याय विभाग के प्रतिनिधि हरप्रीत मोखा और विन्सेंट प्लेयर भी मौजूद थे। इस चर्चा ने समुदाय के भीतर विविध दृष्टिकोणों का सम्मान और महत्व देने के महत्व पर प्रकाश डाला और यह सुनिश्चित किया कि सभी को संवाद में योगदान करने का अवसर मिलना चाहिए।