Skip to content

इस भारतीय राजनीतिक दल ने 'अवैध अप्रवासन' के लिए किया अलर्ट

भारत के राज्य हरियाणा के कई लोग अमेरिका में शरण पाने के लिए जाली दस्तावेज जमा कर रहे हैं। वे बिना किसी वैध दस्तावेज के अमेरिका में रह रहे हैं और आपके देश की नागरिकता पाने के लिए उन्होंने हरियाणा राज्य की एक क्षेत्रीय राजनीतिक पार्टी INLD के नाम पर जाली दस्तावेज तैयार किए हैं।

प्रतीकात्मक पिक्चर।Photo by Jimmy Woo / Unsplash

भारत के हरियाणा राज्य की एक राजनीतिक पार्टी ने अमेरिकी अधिकारियों को पत्र लिखकर जानकारी दी है कि अमेरिका में शरण लेने के लिए कई अवैध अप्रवासी उसके फर्जी लेटर का इस्तेमाल कर रहे हैं। राजनीति पार्टी ने यह कदम ऐसे वक्त पर उठाया है, जब इसी तरह के घोटालों की जानकारी कनाडा से भी आ रही है। कनाडा में भारत के कई छात्रों को कथित तौर पर पंजाब में एजेंटों द्वारा जाली ऑफर लेटर दिए गए थे। अब छात्रों को कनाडा से निर्वासन का सामना करना पड़ रहा है।

हरियाणा की राजनीतिक पार्टी इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) कार्यालय के सचिव एनएस मल्हान ने जानकारी देते हुए बताया कि हाल ही में अमेरिकी न्याय विभाग और भारत में अमेरिकी दूतावास को पत्र लिखकर यह जानकारी दी गई है कि भारत में बैठे रैकेटियर और संदिग्ध एजेंटों द्वारा अक्सर नकली आव्रजन पत्र जारी किए जाते हैं। हाल ही में पार्टी के जाली लेटरहेड की जानकारी सामने आई है। इनका अमेरिका में पहले से मौजूद अवैध अप्रवासियों द्वारा दुरुपयोग किया जा रहा है।

INLD के पत्र में लिखा गया है कि भारत के राज्य हरियाणा के कई लोग अमेरिका में शरण पाने के लिए जाली दस्तावेज जमा कर रहे हैं।

मल्हान ने भारत के स्थानीय समाचारपत्र को बताया कि हमें पता चला है कि ऐसे फर्जी पत्रों पर भरोसा करते हुए अमेरिकी अधिकारियों ने कुछ लोगों को शरण दी है। अब हमने अमेरिकी अधिकारियों को पत्र लिखा है। हमने उनसे यह भी अनुरोध किया है कि शरण के लिए अनुरोध स्वीकार करने से पहले वह पार्टी कार्यालय से ऐसे किसी भी पत्र को सत्यापित कर लें।

INLD के पत्र में लिखा गया है कि भारत के राज्य हरियाणा के कई लोग अमेरिका में शरण पाने के लिए जाली दस्तावेज जमा कर रहे हैं। वे बिना किसी वैध दस्तावेज के अमेरिका में रह रहे हैं और आपके देश की नागरिकता पाने के लिए उन्होंने हरियाणा राज्य की एक क्षेत्रीय राजनीतिक पार्टी INLD के नाम पर जाली दस्तावेज तैयार किए हैं। केवल चंडीगढ़ शहर में स्थित पार्टी का कार्यालय है जो ऐसे दस्तावेज जारी करने के लिए अधिकृत है। अन्य किसी कार्यालय को इस संबंध में कोई प्रमाण पत्र जारी करने की अनुमति नहीं है। INLD कार्यालय ने अब तक केवल दो प्रमाण पत्र जारी किए हैं और आपके न्याय विभाग में जमा किए गए अन्य सभी दस्तावेज फर्जी हैं।

यह पूछे जाने पर कि मामले की सूचना अब तक पुलिस को क्यों नहीं दी गई, मल्हान ने कहा कि पार्टी जांच कर रही है कि क्या इस रैकेट में पार्टी पदाधिकारी या किसी अन्य व्यक्ति की कोई भूमिका है या नहीं। अगर उसे विशिष्ट लोगों पर संदेह है तो वह पुलिस को सूचित करेगी। मल्हान ने कहा कि हमारा पहला उद्देश्य अधिकारियों को इस घोटाले के बारे में सचेत करना था। INLD के एक वरिष्ठ पदाधिकारी के अनुसार जब ऐसे अवैध अप्रवासी अमेरिका पहुंचते हैं तो वे अक्सर अपने भारत स्थित एजेंटों के माध्यम से वहां के कुछ एजेंटों/वकीलों से संपर्क करते हैं। फिर भारत में उनके अधिकारों ऐसे जाली पत्र तैयार किए जाते हैं।

#Indian #Indian #Illegalimmigrants #Immigrants #INLD #NSMalhan #Haryana #Diaspora #USA #usamigrants #Politicalparty

Comments

Latest