Skip to content

अमृतसर से टोरंटो और न्यूयॉर्क के बीच नई उड़ानें, इस तारीख से होंगी शुरू

इटैलियन एयरलाइंस नियोस एयर ने मिलान के मालपेंसा एयरपोर्ट के रास्ते भारत के पवित्र शहर अमृतसर को टोरंटो और न्यूयॉर्क से जोड़ने के लिए उड़ानें शुरू करने का फैसला किया है। एयरलाइन को अमृतसर से टोरंटो की यात्रा पूरी करने में 21 घंटे लगेंगे।

Photo by Laurentiu Morariu / Unsplash

पंजाब से हर साल लगभग दो लाख लोग कनाडा जाने के लिए दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे जाते हैं। इसे देखते हुए इटैलियन एयरलाइंस नियोस एयर ने मिलान के मालपेंसा एयरपोर्ट के रास्ते भारत के पवित्र शहर अमृतसर को टोरंटो और न्यूयॉर्क से जोड़ने के लिए उड़ान शुरू करने का ऐलान किया है। इटैलियन एयरलाइंस की सेवाएं 6 अप्रैल से शुरू होगी। इससे पहले कतर एयरवेज और एयर इंडिया अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ानें शुरू कर चुकी हैं।

निओस एयर के सेल्स मैनेजर लुका कैम्पानाटी ने बताया कि ब्रिटेन और कनाडा के साथ अमृतसर का जुड़ाव दशकों से है। इसलिए हम 6 अप्रैल से अमृतसर से मिलन मालपेंसा और टोरंटो के बीच एक नई सेवा शुरू करने जा रहे हैं। इससे हमें उत्तरी अमेरिकी नेटवर्क का विस्तार करने में मदद मिलेगी। एयरलाइन 6 अप्रैल से टोरंटो और न्यूयॉर्क दोनों के लिए एक साप्ताहिक उड़ान संचालित करेगी।

एयरलाइन को अमृतसर से टोरंटो की यात्रा पूरी करने में 21 घंटे लगेंगे। दरअसल उड़ान पहले मिलान मालपेंसा एयरपोर्ट पर रुकेगी और चार घंटे के ठहराव के बाद टोरंटो के पियर्सन हवाई अड्डे पर पहुंचेगी। मालूम हो कि नियोस एयर ने दिसंबर 2022 में मिलान मालपेंसा और अमृतसर के बीच उड़ानें शुरू की थीं।

फ्लाई अमृतसर इनिशिएटिव के वैश्विक संयोजक समीप सिंह गुमटाला ने मिलान मालपेंसा के माध्यम से अमृतसर-टोरंटो के बीच इस वन-स्टॉप सीमलेस कनेक्टिविटी के लॉन्च का स्वागत किया है जो न्यूयॉर्क के साथ श्री गुरु राम दास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को भी जोड़ेगा।

Comments

Latest