भारत के पूर्वी राज्य मणिपुर में हुई हिंसा में बिखर चुके परिवारों और आम लोगों के लिए अमेरिकी गायिका मैरी मिलबेन ने दुख व्यक्त करते हुए शांति की दुआं मांगी है। मिलबेन ने कहा कि मेरा भारत और दुनिया भर में बसे भारतीय समुदाय के साथ बेहद करीबी रिश्ता है। मैं मणिपुर में कट्टरवाद और उग्रवाद का सामना कर रहे आम लोगों के लिए प्रार्थना करती हूं कि मणिपुर में जल्द से जल्द शांति बहाल हो।
मैरी मिलबेन ने ट्विटर पर लिखा कि मेरा भारत और दुनिया भर में बसे भारतीय समुदायों के साथ बहुत करीबी रिश्ता है। अमेरिका-भारत संबंध भी मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। ऐसे में जब वे कठिन समय का सामना करते हैं तो मुझे दर्द महसूस होता है।
“I share a very close relationship with India and Indian communities across the world. The US-India relationship is also very important to me. When my friends face difficult times, I feel that pain.
— Mary Millben (@MaryMillben) July 12, 2023
If you are not aware, #Manipur, #India is currently experiencing religious… pic.twitter.com/pqjFHum3PM
मिलबेन ने आगे कहा कि यदि आप नहीं जानते तो बता दूं कि भारत का मणिपुर इस समय धार्मिक संघर्ष का सामना कर रहा है। कट्टरवाद और उग्रवाद के हाथों धार्मिक उत्पीड़न और नागरिक अशांति हो रही है। वहां बसे ईसाइयों, हिन्दुओं और अपनी आस्था के कारण प्रताड़ित हो रहे प्रत्येक व्यक्ति के लिए मुझे दुख है। उनके पूजा स्थल जला दिए गए हैं। इस संघर्ष में महिलाओं और बच्चों को निशाना बनाया गया है।
मिलबेन ने कहा कि जब हम विश्व स्तर पर इन चीजों को होते हुए देखते हैं और महसूस करते हैं तब हमारे पास कुछ करने की शक्ति भले ही नहीं होती लेकिन हम उनके लिए प्रार्थना जरूर कर सकते हैं। हमें एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य के महत्व को समझना चाहिए। जब हमारे भाई-बहन परेशान होते हैं तो हमें भी पीड़ा होती है।
इस ट्वीट के अलावा मैरी मिलबेन ने एक वीडियाे भी पोस्ट की जिसमें उन्होंने कहा कि मैं आज शाम और आपकी सुबह मणिपुर में हो रही हिंसा के लिए प्रार्थना करना चाहती हूं। एक ईसाई महिला होने के नाते मुझे किसी पर उसकी आस्था की वजह से होते उत्पीड़न से दुख होता है। मैं प्रार्थना करने की शक्ति को समझती हूं और मानती हूं कि इससे बहुत कुछ बदल सकता है।
मिलबेन ने वीडियो पर मणिपुर हिंसा के लिए आगे प्रार्थना भी की। प्रार्थना में उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी जिक्र किया। मिलबेन ने कहा कि मैं परमेश्वर से प्रार्थना करती हूं कि वह भारत के प्रधानमंत्री और मेरे दोस्त नरेंद्र मोदी को इस समस्या से निपटने के लिए शक्ति दें।