अमेरिका के कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो में एक हिंदू मंदिर पर सोमवार सुबह चोरों ने हमला कर दिया। चोरों ने मंदिर की दान पेटी उठाई और फरार हो गए। चोरों की यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है।
सैक्रामेंटो पुलिस ने स्थानीय समाचारपत्रों को बताया कि उन्हें हरी ओम राधा कृष्णा मंदिर में चोरी की घटना की सूचना सुबह 2:15 बजे मिली। पुलिस अधिकारी चोरी की रिपोर्ट मिलने के बाद जांच के लिए ला मांचा वे मंदिर पहुंचे। जिस वक्त चोरी हुई उस वक्त मंदिर के पुजारी और उनकी पत्नी घर पर थे।

मंदिर की सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि चोरों ने मंदिर के तीन दरवाजे और एक कार को तोड़ने की कोशिश की थी। आखिरी में वे मंदिर में घुसे और उन्होंने दान पेटी को चुरा लिया। सीसीटीवी फुटेज में चोरों को बक्से को उठाकर इमारत के पीछे ले जाते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने 100 पाउंड के उस बक्से के उठाया और उसे गाड़ी में रखा और फरार हो गए।
मंदिर के पुजारी ने बताया कि दान पेटी में हजारों डॉलर थे। चोरी अंधेरे में सीधे दान पेटी के पास गए थे। यह मंदिर हर दिन सैकड़ों लोगों की सेवा करता है। चोरी से दुख जरूर होगा क्योंकि इस रकम से और भी अधिक लोगों की मदद की जा सकती थी।
पुजारी ने बताया कि यह हमारे समुदाय के लिए बहुत बड़ी क्षति है। हम लोगों की मदद करने के लिए यहां हैं। हमारे पास यहां यह जमीन है। हम बेघर केंद्र के 40 कमरे बनाने वाले हैं ताकि हम लोगों की मदद कर सकें और अगर ऐसी वारदातें आगे भी होती रहीं तो हम अन्य लोगों की मदद कैसे कर सकेंगे? पुलिस ने स्थानीय मीडिया को बताया कि अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। लेकिन घटना की जांच की जा रही है।
Disturbing news from Sacramento, California where a #HinduTemple has been broken into. We ask @SacPolice to take this issue very seriously and investigate it as a potential hate crime and the violation of a sacred space. Police are asking for public help in identifying the…
— CoHNA (Coalition of Hindus of North America) (@CoHNAOfficial) October 31, 2023
वहीं इस घटना की अमेरिका स्थित संगठन कॉयलेशन ऑफ हिंदूज ऑफ नॉर्थ अमेरिका (CoHNA) ने निंदा की है, साथ ही सैक्रामेंटो पुलिस को मामले की हेट क्राइम के रूप में जांच करने की मांग की है। CoHNA ने अपने एक्स अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा कि कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो से परेशान करने वाली खबर आई है। यहां एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की गई है। हम @SacPolice से इस मुद्दे को बहुत गंभीरता से लेने और इसे संभावित घृणा अपराध के तौर पर जांच करने की मांग करते हैं। पुलिस संदिग्धों की पहचान करने में जनता की मदद मांग रही है।