Skip to content

शाबास: इन छह भारतीयों को मिली प्रतिष्ठित गुगेनहाइम फेलोशिप

1925 से जॉन साइमन गुगेनहाइम मेमोरियल फाउंडेशन ने 18,000 से अधिक व्यक्तियों को फेलोशिप में लगभग $400 मिलियन दिए हैं। फेलोशिप प्राप्तकर्ताओं को $30-45,000 का अनुदान प्राप्त होता है ताकि वे अपने कार्य क्षेत्र के लिए किसी भी तरीके से इस रकम को खर्च कर सकें।

photo courtesy of Stanford University

गुगेनहाइम फेलोशिप को पाने वाले 171 प्राप्तकर्ताओं में इस बार छह भारतीय अमेरिकियों के भी नाम हैं। यह प्रतिष्ठित सम्मान उन मिड-करियर पेशेवरों को दिया जाता है जो अपने स्कॉलर या आर्ट करियर में ‘असाधारण क्षमता’ का प्रदर्शन करते हैं।

गुगेनहाइम फेलोशिप पाने वाले छह भारतीय

गुगेनहाइम फेलोशिप पाने वाले इन छह भारतीयों में कैल्टेक से भारतीय अमेरिकी एनिमा आनंद कुमार और यूसी बर्कल से वेंकटेशन गुरुस्वामी ने कंप्यूटर विज्ञान क्षेत्र में आवंटित तीन में से दो फेलोशिप प्राप्त की हैं। ऐसे ही ड्यूक विश्वविद्यालय से लीला प्रसाद को दक्षिण और दक्षिण पूर्व एशियाई अध्ययन की श्रेणी में एकमात्र फैलोशिप प्रदान की गई है।

UCLA की प्रीन्हा नारंग को भौतिकी में दी गई तीन फेलोशिप में से एक मिली जबकि पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय से प्रोजित बिहारी मुखर्जी ने विज्ञान, प्रौद्योगिकी और अर्थशास्त्र विभाग के इतिहास में फेलोशिप प्राप्त की है। ऐसे ही स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के डॉ. अब्राहम वर्गीज को सामान्य नॉनफिक्शन श्रेणी में नौ में से एक फेलोशिप मिली है। आगामी 2 मई को वर्गीज के ‘द कॉवनेंट ऑफ वॉटर’ नाम के उपन्यास को ग्रोव अटालांटिक नाम के स्वतंत्र प्रकाशक द्वारा रिलीज किया जाएगा। बता दें कि शिक्षाविदों और कला के क्षेत्र से जुड़े 48 विषयों से इन प्राप्तकर्ताओं को चुना गया था।

गुगेनहाइम फाउंडेशन के अध्यक्ष एडवर्ड हिर्श ने नए फेलोशिप प्राप्तकर्ताओं की घोषणा करते हुए कहा कि फेलोशिप धारकों के नए वर्ग ने हमारे सभी के जीवन को विकसित करने, अधिक से अधिक मानवीय ज्ञान बढ़ाने और गहरी समझ प्रदान करने का काम किया है। बता दें कि हिर्श को 1985 में कविता के क्षेत्र में फेलोशिप दी गई थी।

फेलोशिप प्राप्तकर्ताओं को $30-45,000 का अनुदान प्राप्त होता है ताकि वे अपने कार्य क्षेत्र के लिए किसी भी तरीके से इस रकम को खर्च कर सकें। 1925 से जॉन साइमन गुगेनहाइम मेमोरियल फाउंडेशन ने 18,000 से अधिक व्यक्तियों को फेलोशिप में लगभग $400 मिलियन दिए हैं। 125 से अधिक नोबेल पुरस्कार विजेताओं, पुलित्जर पुरस्कार, फील्ड्स मेडल, ट्यूरिंग अवार्ड, बैनक्रॉफ्ट पुरस्कार और नेशनल बुक अवार्ड्स के विजेताओं को गुगेनहाइम फेलोशिप प्राप्त हुई है।

Comments

Latest