Skip to content

स्क्रीनिंग, कोरोना जांच, आइसोलेशन... भारत में विदेशी यात्रियों के लिए नए निर्देश

चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, ब्राजील, अमेरिका और फ्रांस आदि देशों में कोविड संक्रमण में लगातार वृद्धि को देखते हुए भारत सरकार ने विदेश से आने वाले विमान यात्रियों के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। शनिवार से एयरपोर्ट पर थर्मल स्क्रीनिंग भी शुरू की जा रही है।

कोरोना की नई लहर की आहट को देखते हुए भारत सरकार ने अंतरराष्ट्रीय विमान यात्रियों के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के इन दिशा-निर्देशों के अनुसार विदेश से भारत आने वाले सभी विमान यात्रियों की शनिवार से एयरपोर्ट पर थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। यात्री में कोरोना के लक्षण पाए जाने पर उसे आइसोलेट करके तयशुदा चिकित्सा केंद्र भेज दिया जाएगा। यात्रियों को कोरोना टीका लगवाने और मास्क पहनने के भी निर्देश दिए गए हैं।

भारत सरकार ने विदेश से आने वालों में से 2 प्रतिशत यात्रियों की औचक कोरोना जांच करने का निर्देश दिया है।

भारत सरकार ने चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, ब्राजील, अमेरिका और फ्रांस आदि देशों में कोविड संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि विदेश से आने वाले सभी यात्रियों को अपने-अपने देश में प्राथमिकता के साथ कोरोना का टीका लगवा लेना चाहिए। यात्रा के दौरान मास्क पहनने और सामाजिक दूरी अपनाने जैसी सभी कोविड सावधानियां बरतनी चाहिए।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest