नेपाल में पोखरा शहर के पास हुई विमान दुर्घटना और इसमें अब तक 68 लोगों की मौत ने एक बार फिर यहां पर हवाई यात्रा के खतरों और दुर्घटना के इतिहास की तरफ सबका ध्यान खींचा है। विशेषज्ञों का कहना है कि खराब मौसम, कम दृश्यता और पहाड़ी भूगोल नेपाल को उड्डयन के लिए लिहाज से खतरनाक बनाता है।
नेपाल में रविवार की सुबह यति एयरलाइंस का विमान काठमांडू से 205 किमी दूर पोखरा में उतरने से महज 10 सेकंड पहले क्रैश हो गया था। इसमें 68 यात्री और चार क्रू मेंबर सवार थे। यह 30 वर्षों में हिमालयी राष्ट्र में सबसे खराब हवाई आपदा है। एविएशन सेफ्टी नेटवर्क के आंकड़ों के मुताबिक यह नेपाल के इतिहास में तीसरी सबसे बड़ी विमान दुर्घटना है। अलबत्ता, हवाई यात्राओं और विमानन परिस्थितियों के लिहाज से नेपाल पहले से कुख्यात रहा है।