अमेरिकी स्टार्टअप कंपनी थेरानोस के पार्टनर और पूर्व अध्यक्ष रमेश बलवानी (सनी) को करीब 13 साल जेल की सजा सुनाई गई है। उन्हें निवेशकों से धोखाधड़ी और साजिश का दोषी माना गया है। थेरानोस पर यह कहकर निवेशकों को झांसा देने का आरोप है कि उसने ऐसा क्रांतिकारी मेडिकल उपकरण विकसित किया है जो रक्त की कुछ बूंदों की जांच करके रोगों की गंभीरता का पता लगा सकता है।
अभियोजन का कहना था कि कंपनी की मालकिन एलिजाबेथ होम्स ने अपने ब्वॉयफ्रेंड सनी के साथ मिलकर निवेशकों के साथ इस धोखाधड़ी को अंजाम दिया था। होम्स को इसी मामले में 11 साल 3 महीने की सजा सुनाई जा चुकी है। भारतीय मूल के बलवानी को कंपनी मालिक एलिजाबेथ से अधिक सजा मिली है।