पिछले दो महीनों में अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना के चार्लोट स्थित गुरुद्वारा साहिब खालसा दरबार में तोड़फोड़ की चार घटनाएं हो चुकी हैं। हर घटना के साथ हमला और हमले से होने वाला नुकसान भी तेजी से बढ़ रहा है। जनवरी के महीने में ही दो हमले हो चुके हैं। इस इलाके में लगभग 6,900 सिख रहते हैं जबकि कुल आबादी 10.5 मिलियन से अधिक है।
3 जनवरी को गुरुद्वारे में दीवान हॉल के पास की एक खिड़की को तोड़ दिया गया था। पूरे फर्श पर कांच फैल गया था। इसके बाद 5 जनवरी को गुरुद्वारा परिसर में स्थित गुरमत स्कूल के उस कमरे की खिड़कियों को निशाना बनाया गया जहां बच्चे कीर्तन और तबला सीखते हैं। इस दिन गुरुद्वारे की लाइट और कैमरे को भी निशाना बनाया गया था।