Skip to content

अमेरिका में एक ही गुरुद्वारे पर 2 महीने में 4 बार हुआ हमला, सिख समुदाय में फैला डर

गुरुद्वारा पर उपद्रवियों के लगातार हमलों ने यहां बसे सिख समाज को चिंता में डाल दिया है। समुदाय के लोगों ने न सिर्फ इन घटनाओं पर प्रशासन से जांच की मांग की है बल्कि गुरुद्वारा की सुरक्षा मजबूत करने के लिए गो फंड मी वेबसाइट पर मदद भी मांगी है।

पिछले दो महीनों में अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना के चार्लोट स्थित गुरुद्वारा साहिब खालसा दरबार में तोड़फोड़ की चार घटनाएं हो चुकी हैं। हर घटना के साथ हमला और हमले से होने वाला नुकसान भी तेजी से बढ़ रहा है। जनवरी के महीने में ही दो हमले हो चुके हैं। इस इलाके में लगभग 6,900 सिख रहते हैं जबकि कुल आबादी 10.5 मिलियन से अधिक है।

3 जनवरी को दीवान हॉल के पास की एक खिड़की को तोड़ दिया गया था। फोटो: गोफंडमी

3 जनवरी को गुरुद्वारे में दीवान हॉल के पास की एक खिड़की को तोड़ दिया गया था। पूरे फर्श पर कांच फैल गया था। इसके बाद 5 जनवरी को गुरुद्वारा परिसर में स्थित गुरमत स्कूल के उस कमरे की खिड़कियों को निशाना बनाया गया जहां बच्चे कीर्तन और तबला सीखते हैं। इस दिन गुरुद्वारे की लाइट और कैमरे को भी निशाना बनाया गया था।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest