बॉलीवुड (भारतीय) अभिनेता सलमान खान को कथित तौर पर धमकी भरा ईमेल भेजने के मामले में मुंबई पुलिस ने यूनाइटेड किंगडम में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे एक भारतीय छात्र के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया है। यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने भारतीय मीडिया को दी है।
अधिकारी ने बताया है कि पुलिस ने छात्र को भारत वापस लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जांच में पता चला है कि छात्र भारत के राज्य हरियाणा का रहने वाला है और ब्रिटेन में मेडिकल कोर्स के तीसरे वर्ष में है। अधिकारी ने बताया कि छात्र की पहचान ईमेल भेजने वाले के रूप में हुई है।
छात्र के इस साल के अंत तक भारत लौटने की संभावना है। तब तक ब्रिटेन में उसका शैक्षणिक सत्र समाप्त होगा। पुलिस को संदेह है कि छात्र ने कथित तौर पर मार्च में जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के सहयोगी गोल्डी बराड़ के नाम से सलमान खान को धमकी भरे संदेश भेजे थे।
कुछ दिनों पहले सलमान खान को उनकी एक आधिकारिक आईडी पर एक ई-मेल मिला था जिसमें कहा गया था कि सलमान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के सहयोगी गोल्डी बराड़ से मिलना चाहिए और हमेशा के लिए अपने मतभेदों को सुलझा लेना चाहिए। अगर सलमान ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें इसके लिए परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए।
बता दें कि मुंबई पुलिस ने हाल ही में एक नाबालिग लड़के को कंट्रोल रूम में फोन करने और कथित तौर पर सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने के बाद गिरफ्तार किया था। सलमान को धमकी मिलने के बाद Y प्लस की सुरक्षा मुहैया कराई गई थी।
#Salmankhan #Bollywoodactor #Bollywood #LawrenceBisnoi #Goldybrar #India #Indian #IndianstudentinUK