ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में एक नगर परिषद ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए खालिस्तानी प्रोपेगेंडा कार्यक्रम को रद्द कर दिया है। यह कार्यक्रम अगले महीने आयोजित होने वाला था। स्थानीय अखबार की खबर के अनुसार सुरक्षा एजेंसियों की सलाह पर अमल करते हुए 'सिख फॉर जस्टिस' (SFJ) समूह द्वारा ब्लैकटाउन सिटी में आयोजित कार्यक्रम की अनुमति नगर परिषद ने रद्द कर दी। बता दें कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज की मेजबानी में होने वाले क्वाड (QUAD) शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 24 मई को सिडनी जाने वाले हैं।
Blacktown City Council bans Khalistan referendum propaganda event in Sydney.
— Ramnik Singh Mann 🇮🇳 (@ramnikmann) May 12, 2023
The propaganda event was cancelled after Police received hundreds of complaints related to threats by 'Sikhs For justice.'
I hope @JustinTrudeau wakes up to the threat of these #Khalislamists. pic.twitter.com/ISbZb7R5ak
नगर परिषद की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि परिषद ने गुरुवार सुबह इस बुकिंग को रद्द कर दिया, क्योंकि यह परिषद की अपनाई गई नीति के खिलाफ है। शहर के चारों ओर लगाए गए कार्यक्रम के बैनर और पोस्टर हटा दिए गए। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि विक्टोरिया स्थित समूह के खिलाफ भी जांच चल रही है। एक अधिकारी के हवाले से कहा गया है, हम बेहिसाब धन के लेन-देन से जुड़े होने की जांच कर रहे हैं।
I thanks Shri @narendramodi Ji @PMOIndia with his Influence @WhoIsPM Mr @AlboMP gave directions to Australian authorities & cancelled PAK’s ISI puppet #Pannun’s #SFJ Ref 2020 event in #Sydney. It’s big achievement of #India against #Khalistan in #Australia https://t.co/fFbVPdCEIc
— Sukhminderpal Singh Grewal (@sukhgrewalbjp) May 13, 2023
कई शिकायतकर्ताओं में से एक अरविंद ने ब्लैकटाउन सिटी काउंसिल के मेयर टोनी ब्लिसडेल को एक पत्र लिखा था। इसमें उन्हें बताया गया था कि एसएफजे कार्यक्रम के लिए लगे पोस्टर और बैनर के माध्यम से आतंकवादियों की प्रशंसा की जा रही है। अरविंद का कहना है कि उन्हें काउंसिल के सीईओ केरी रॉबिन्सन से एक जवाब मिला है जिसमें बताया गया है कि काउंसिल के अधिकारियों द्वारा अनधिकृत बैनर और पोस्टर हटाए जा रहे हैं और उन्होंने NSW पुलिस से सलाह मांगी है। रॉबिंसन की तरफ से बताया गया है कि हम सार्वजनिक संपत्ति पर शहर के चारों ओर लगे बैनर और पोस्टर हटा रहे हैं क्योंकि ये हमारी मंजूरी के बिना लगाए गए हैं।
BJP leader RP Singh welcomes Blacktown City Council's decision banning Khalistan referendum event in Sydney
— ANI Digital (@ani_digital) May 12, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/uPKyiMnjwm#BJP #RPSingh #Australia #Sydney pic.twitter.com/IFDtUc54AO
स्थानीय मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक खालिस्तान प्रोपेगेंडा कार्यक्रम के लिए अनुमति वापस लेने का निर्णय लेने में एनएसडब्ल्यू पुलिस, ऑस्ट्रेलियाई सुरक्षा खुफिया संगठन, ऑस्ट्रेलियाई संघीय पुलिस और विदेश मामलों और व्यापार विभाग शामिल थे।
5 reasons why @blacktowncc cancelled Khalistan Referendum, high level sources tell @austhindu 1) Hundreds of residents objected 2) Riverstone & Blacktown Police advised high risk of violence 3) Organisers misrepresented that the booking was a community event... pic.twitter.com/G6jleAyj4S
— Australian Hindu Media (@austhindu) May 12, 2023
बता दें कि पिछले हफ्ते ही सिडनी के एक प्रमुख हिंदू मंदिर बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर को कथित तौर पर खालिस्तानी समर्थक तत्वों द्वारा निशाना बनाया गया था। मंदिर में तोड़फोड़ की गई थी। दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखे गए थे। यह ऑस्ट्रेलिया में हिंदू मंदिरों के खिलाफ तोड़फोड़ की नई वारदात है। इससे पहले भी कई मंदिरों को निशाना बनाया जा चुका है।
मार्च में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज की भारत यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके सामने हिंदू मंदिरों पर लगातार हो रहे हमलों का मुद्दा उठाया था और अपनी चिंताओं से उन्हें अवगत कराया था। अल्बानीज ने मोदी को आश्वासन दिया कि ऑस्ट्रेलिया धार्मिक स्थलों पर हमलों को बर्दाश्त नहीं करेगा और ऐसी गतिविधियों के लिए जिम्मेदार किसी भी व्यक्ति को कानूनी कार्रवाई का सामना करना होगा।
#IndianDiaspora #Diaspora #Indian #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad