Skip to content

ऑस्ट्रेलिया में 'खालिस्तानी प्रोपेगेंडा कार्यक्रम' को इसलिए रद्द किया गया

ऑस्ट्रेलिया में 'सिख फॉर जस्टिस' (SFJ) समूह द्वारा ब्लैकटाउन सिटी में अगले महीने आयोजित कार्यक्रम की अनुमति नगर परिषद ने रद्द कर दी है। शहर के चारों ओर लगाए गए कार्यक्रम के बैनर और पोस्टर हटा दिए गए। पीएम मोदी 24 मई को सिडनी जाने वाले हैं।

'सिख फॉर जस्टिस' (SFJ) समूह द्वारा ऑस्ट्रेलिया के ब्लैकटाउन सिटी में आयोजित कार्यक्रम की अनुमति नगर परिषद ने रद्द कर दी। फोटो : ट्विटर @ANI 

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में एक नगर परिषद ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए खालिस्तानी प्रोपेगेंडा कार्यक्रम को रद्द कर दिया है। यह कार्यक्रम अगले महीने आयोजित होने वाला था। स्थानीय अखबार की खबर के अनुसार सुरक्षा एजेंसियों की सलाह पर अमल करते हुए 'सिख फॉर जस्टिस' (SFJ) समूह द्वारा ब्लैकटाउन सिटी में आयोजित कार्यक्रम की अनुमति नगर परिषद ने रद्द कर दी। बता दें कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज की मेजबानी में होने वाले क्वाड (QUAD) शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 24 मई को सिडनी जाने वाले हैं।

नगर परिषद की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि परिषद ने गुरुवार सुबह इस बुकिंग को रद्द कर दिया, क्योंकि यह परिषद की अपनाई गई नीति के खिलाफ है। शहर के चारों ओर लगाए गए कार्यक्रम के बैनर और पोस्टर हटा दिए गए। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि विक्टोरिया स्थित समूह के खिलाफ भी जांच चल रही है। एक अधिकारी के हवाले से कहा गया है, हम बेहिसाब धन के लेन-देन से जुड़े होने की जांच कर रहे हैं।

कई शिकायतकर्ताओं में से एक अरविंद ने ब्लैकटाउन सिटी काउंसिल के मेयर टोनी ब्लिसडेल को एक पत्र लिखा था। इसमें उन्हें बताया गया था कि एसएफजे कार्यक्रम के लिए लगे पोस्टर और बैनर के माध्यम से आतंकवादियों की प्रशंसा की जा रही है। अरविंद का कहना है कि उन्हें काउंसिल के सीईओ केरी रॉबिन्सन से एक जवाब मिला है जिसमें बताया गया है कि काउंसिल के अधिकारियों द्वारा अनधिकृत बैनर और पोस्टर हटाए जा रहे हैं और उन्होंने NSW पुलिस से सलाह मांगी है। रॉबिंसन की तरफ से बताया गया है कि हम सार्वजनिक संपत्ति पर शहर के चारों ओर लगे बैनर और पोस्टर हटा रहे हैं क्योंकि ये हमारी मंजूरी के बिना लगाए गए हैं।

स्थानीय मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक खालिस्तान प्रोपेगेंडा कार्यक्रम के लिए अनुमति वापस लेने का निर्णय लेने में एनएसडब्ल्यू पुलिस, ऑस्ट्रेलियाई सुरक्षा खुफिया संगठन, ऑस्ट्रेलियाई संघीय पुलिस और विदेश मामलों और व्यापार विभाग शामिल थे।

बता दें कि पिछले हफ्ते ही सिडनी के एक प्रमुख हिंदू मंदिर बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर को कथित तौर पर खालिस्तानी समर्थक तत्वों द्वारा निशाना बनाया गया था। मंदिर में तोड़फोड़ की गई थी। दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखे गए थे। यह ऑस्ट्रेलिया में हिंदू मंदिरों के खिलाफ तोड़फोड़ की नई वारदात है। इससे पहले भी कई मंदिरों को निशाना बनाया जा चुका है।

मार्च में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज की भारत यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके सामने हिंदू मंदिरों पर लगातार हो रहे हमलों का मुद्दा उठाया था और अपनी चिंताओं से उन्हें अवगत कराया था। अल्बानीज ने मोदी को आश्वासन दिया कि ऑस्ट्रेलिया धार्मिक स्थलों पर हमलों को बर्दाश्त नहीं करेगा और ऐसी गतिविधियों के लिए जिम्मेदार किसी भी व्यक्ति को कानूनी कार्रवाई का सामना करना होगा।

#IndianDiaspora #Diaspora #Indian #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad

Comments

Latest