थाईलैंड सरकार ने वीएफएस ग्लोबल के साथ अपने अखिल भारतीय वीजा प्रसंस्करण जनादेश को नवीनीकृत किया है। वीएफएस ग्लोबल दुनिया की सबसे बड़ी आउटसोर्सिंग और प्रौद्योगिकी सेवा विशेषज्ञ कंपनी है। दुनिया में कई देशों की सरकारों और राजनयिक मिशनों के साथ मिलकर ये वीजा आवेदनों की प्रोसेसिंग का काम करती है।
वीएफएस ग्लोबल दिल्ली में शाही थाई दूतावास और चेन्नई, कोलकाता व मुंबई में शाही थाई महावाणिज्य दूतावास के अधिकार क्षेत्र के अनुसार वीजा आवेदन केंद्रों और ड्रॉप ऑफ केंद्रों के माध्यम से वीजा श्रेणियों में भारत के यात्रियों को नई निर्देश के अनुसार सेवाएं प्रदान करेगा।