Skip to content

भारत में ये कंपनी दिलाएगी थाईलैंड का वीजा, इन शहरों में भी होगी ड्रॉप बॉक्स सेवा

एक अनुमान के अनुसार थाईलैंड में भारतीय मूल के लोगों की संख्या ढाई लाख है। इनमें पंजाबी हिंदू, नामधारी व अन्य सिख संप्रदायों के लोग, गोरखपुरी, मलयाली, तमिल, गुजराती, मारवाड़ी और सिंधी प्रमुख हैं। Reports: Subhashish Mitra

Photo by Geoff Greenwood / Unsplash

थाईलैंड सरकार ने वीएफएस ग्लोबल के साथ अपने अखिल भारतीय वीजा प्रसंस्करण जनादेश को नवीनीकृत किया है। वीएफएस ग्लोबल दुनिया की सबसे बड़ी आउटसोर्सिंग और प्रौद्योगिकी सेवा विशेषज्ञ कंपनी है। दुनिया में कई देशों की सरकारों और राजनयिक मिशनों के साथ मिलकर ये वीजा आवेदनों की प्रोसेसिंग का काम करती है।

वीएफएस ग्लोबल के थाईलैंड की सरकार के संबंध लगभग दो दशक पुराने हैं। Photo by Mathew Schwartz / Unsplash

वीएफएस ग्लोबल दिल्ली में शाही थाई दूतावास और चेन्नई, कोलकाता व मुंबई में शाही थाई महावाणिज्य दूतावास के अधिकार क्षेत्र के अनुसार वीजा आवेदन केंद्रों और ड्रॉप ऑफ केंद्रों के माध्यम से वीजा श्रेणियों में भारत के यात्रियों को नई निर्देश के अनुसार सेवाएं प्रदान करेगा।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest