अमेरिका के राज्य टेक्सास की अदालत ने एक भारतीय नागरिक को पांच साल की सजा सुनाई है। वसीम मकनोजिया (38 वर्षीय) नाम के इस शख्स पर भारतीय कॉल सेंटरों के माध्यम से धोखाधड़ी करने और निर्दोष ग्राहकों को ठगने के आरोप साबित हुए हैं।
बता दें कि वसीम को 13 सितंबर 2021 को दोषी ठहराया था। टेक्सास के दक्षिणी जिले में अमेरिकी अटॉर्नी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अमेरिकी जिला न्यायाधीश लिन एन ह्यूजेस ने मंगलवार को इस मामले में फैसला सुनाते हुए मकनोजिया को संघीय जेल में 60 महीने की सजा देने का आदेश दिया है।