अमेरिका के पहले पगड़ीधारी भारतीय-अमेरिकी पुलिस अधिकारी संदीप धालीवाल की हत्या के मामले में आरोपी शख्स को अदालत ने दोषी करार दिया है। 42 वर्षीय धालीवाल की रॉबर्ट सोलिस नामक शख्स ने साल 2021 में गोली मारकर हत्या कर दी थी।
50 वर्षीय सोलिस को ह्यूस्टन में हैरिस काउंटी क्रिमिनल कोर्ट की ज्यूरी ने धालीवाल की हत्या का दोषी करार दिया। फैसला सुनाने में ज्यूरी को 30 मिनट से भी कम का समय लगा। इस दौरान धालीवाल का परिवार भी अदालत में मौजूद था।