अमेरिका के कैलिफोर्निया में टेस्ला की एक इलेक्ट्रिक कार देखते ही देखते आग का गोला बन गई। उसमें सवार भारतीय मूल के भाई-बहन बाल-बाल बच गए। दोनों ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई। कार की बैटरियों में आग लगने के बाद जोरदार धमाका हुआ और कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह जलकर राख हो गया।
स्थानीय मीडिया खबरों के अनुसार यह घटना जनवरी के आखिर में कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो में हुई। सुनीत मयाल अपने भाई के साथ टेस्ला कार से फ्री वे पर जा रही थीं। अचानक उन्हें कार के नीचे कुछ गड़बड़ महसूस हुई। उन्हें लगा कि कार के नीचे आग लग गई है। उन्होंने तुरंत ही कार को साइड में खड़ा कर दिया। भाई-बहन दौड़कर कार से उतर गए। सुनीत मयाल ने घटना के बारे में स्थानीय मीडिया को विस्तार से अपना अनुभव बताया।
सैक्रामेंटो के मेट्रो फायर विभाग ने घटना के वीडियो और फोटो ट्विटर पर शेयर करते हुए बताया कि ईबी हाईवे-50 पर फ्रीवे रफ्तार से चल रही कार के बैटरी कंपार्टमेंट में अचानक ही आग लग गई थी। लगभग 6,000 गैलन पानी का इस्तेमाल करके आग को बुझाया गया क्योंकि बैटरी में आग बुझने का नाम नहीं ले रही थी। गनीमत है कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।
फायर विभाग द्वारा जारी तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह जलकर खाक हो चुका है। केबिन भी जल गया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो में कार के अंदर से पहले धुआं, फिर लपटें निकलती दिख रही हैं। उसके बाद लपटें पूरी कार को चपेट में ले लेती हैं।
जिस कार के साथ ये घटना हुई, वह टेस्ला का मॉडल एस है। रपटों के मुताबिक अमेरिका में इस कार की कीमत लगभग 80 लाख रुपये है। एक बार चार्ज करने पर यह कार 575 किलोमीटर तक चल सकती है। सुनीत का दावा है कि उन्होंने इस घटना को लेकर टेस्ला कंपनी से संपर्क करने की कोशिश की है, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं आया है। इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बैटरी में आग लगने की कई घटनाएं अक्सर आती रहती हैं।