अपनी अमेरिकी यात्रा से भारत लौटे भारत की राजनीतिक पार्टी भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बंदी संजय कुमार ने हवाई अड्डे पर मीडिया से कहा है कि अमेरिका में बसे भारतीय प्रवासी तेलंगाना राज्य के चुनावों में भाजपा का प्रचार करेंगे। अमेरिका में बसा तेलुगु समुदाय चुनावों के दौरान प्रचार के लिए तेलंगाना आएगा।
करीमनगर से सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पार्टी भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ने आरजीआई हवाई अड्डे पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका में बसे तेलंगाना राज्य के लोग राज्य में भाजपा के सत्ता में आने की उम्मीद कर रहे हैं और पार्टी का प्रचार करने के लिए घर वापस आने को भी इच्छुक हैं।
Being back home is the best and icing on cake is the heartwarming reception at Airport. pic.twitter.com/RiCvqjvc30
— Bandi Sanjay Kumar (@bandisanjay_bjp) September 12, 2023
उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका के विभिन्न शहरों में तेलंगाना राज्य के प्रवासियों से उन्होंने मुलाकात की है। आमतौर पर हम देखते हैं कि संक्रांति, दशहरा जैसे त्योहारों के दौरान हैदराबाद लगभग खाली हो जाता है। दिवाली आने वाली है। ऐसे में अमेरिका में बसे तेलुगु समुदाय ने आश्वासन दिया है कि वह इस त्योहारी सीजन के दौरान तेलंगाना आएंगे और भाजपा का प्रचार करेंगे।
उन्होंने कहा कि अमेरिका में तेलुगु लोग आश्वस्त हैं कि दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार और राज्य की भाजपा सरकार का डबल इंजन तेलंगाना राज्य के सर्वांगीण विकास और कल्याण कार्यक्रमों के उचित कार्यान्वयन को सुनिश्चित करेगा।
Delighted to be received in Dallas by our good friends and addressed ‘Meet & Greet’ organised by OFBJP. The energies were high and I thoroughly enjoyed speaking to the NRIs. Ex MLA, Former TSRTC Chairman Somarapu Satyanarayana garu and others were present. pic.twitter.com/43DRB2RI78
— Bandi Sanjay Kumar (@bandisanjay_bjp) September 11, 2023
गौरतलब है कि बंदी संजय कुमार ने बीते दिनों अमेरिका के डलास में भारतीय प्रवासियों के एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। यह कार्यक्रम ओवरसीज फ्रैंड्स ऑफ BJP (OFBJP) द्वारा आयोजित किया गया था। मीट एंड ग्रीट नाम के इस कार्यक्रम में बीजेपी के पूर्व विधायक, पूर्वी TSRTC अध्यक्ष सोमरापु सत्यनारायण गारू समेत काफी संख्या में प्रवासी शामिल हुए थे।