ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में चार मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गई। टीम इंडिया और भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों यह देखकर खुशी से झूमने लगे, लेकिन उनकी यह खुशी कुछ घंटे के लिए टिक पाई। दरअसल यह एक गलती थी। ऑस्ट्रेलिया ही नंबर वन है
दरअसल, आईसीसी की एक तकनीकी गलती से टीम इंडिया दो घंटे के लिए टेस्ट में नंबर-1 टीम बन गई थी। ICC टेस्ट रैंकिंग प्रत्येक श्रृंखला के अंत में ही बदलती है और इस समय न तो ऑस्ट्रेलिया और न ही भारत किसी सीरीज का हिस्सा हैं।