कोविड प्रतिबंध खत्म होने के दो साल बाद सिंगापुर में तमिल समुदाय ने अपना वार्षिक उत्सव थाईपुसम हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस उत्सव में भगवान मुरुगन की पूजा की जाती है, जिन्हे युद्ध और उर्वरता का प्रतीक माना जाता है। इस दौरान आस्थावान लोग कई तरह की पारंपरिक गतिविधियों में तल्लीन दिखे। थाईपुसम के समय भक्तगण दूध से भरे पीतल के पात्र सिर पर रखकर संतुलन का प्रदर्शन करते हैं, खुद को मोर पंखों से सजाते हैं और कांवड़ तैयार करते हैं।
श्री श्रीनिवास पेरुमल मंदिर में आयोजित उत्सव को मनाने के लिए एकत्र 35 हजार से अधिक लोगों के साथ सिंगापुर के जनशक्ति मंत्री टैन सी लेंग भी शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोविड प्रतिबंधों की समाप्ति के बाद जीवन अब सामान्य हो रहा है और यह वास्तव में एक देश और लोगों के रूप में हमारे लिए एक तरह की जीत है।