ऑस्ट्रेलिया में एक बार फिर हिंदू मंदिर को निशाना बनाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार खालिस्तान समर्थकों ने सिडनी के रोजहिल इलाके में स्थित बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर पर हमला किया। मंदिर की सामने की दीवार पर भारत के पीएम मोदी को लेकर आपत्तिजनक बातें लिखी गई हैं। ऑस्ट्रेलिया के संचार मंत्री मिशेल रोलैंड ने एक बयान जारी कर इस हिंदू विरोधी कृत्य की निंदा की है। बता दें कि पीएम मोदी 23 मई को ऑस्ट्रेलिया जाने वाले हैं।
Khalistani cult members set their sights on Sydney, defacing the BAPS Hindu temple at Rosehill. This is the fifth such attack on Hindu institutions in Australia, only reinforcing what @amenksingh said on 30 April: hatred of Hindus is the fuel that drives the Khalistani movement. pic.twitter.com/mARACByWLM
— Australian Hindu Media (@austhindu) May 5, 2023
पुलिस का कहना है कि शुक्रवार तड़के मंदिर के सामने की दीवार पर तोड़फोड़ की गई। मंदिर प्रबंधन ने पाया कि मंदिर के गेट पर पीएम मोदी को लेकर आपत्तिजनक बातें लिखी गई हैं। गेट पर खालिस्तान का झंडा लटका हुआ मिला। सेजल पटेल हैरिस पार्क की निवासी हैं और स्वामीनारायण मंदिर में रोजाना आती हैं। उन्होंने मीडिया को बताया कि जब मैं शुक्रवार सुबह प्रार्थना के लिए मंदिर पहुंचीं तो मैंने सामने की दीवार पर बर्बरता देखी।
Sydney Hindu BAPS Swaminarayan Temple vandalised by ‘Khalistani’ thugs.
— Kanchan Gupta 🇮🇳 (@KanchanGupta) May 5, 2023
The vandalisation prominently refers to @BBC as the inspiration for the anti-Hindu, anti-Modi hate.
I’m sure the public broadcaster of #Britain wears this shame as a badge of honour.
https://t.co/qd6EPaklNm
मंदिर प्रबंधन की तरफ से सुबह 7 बजे न्यू साउथ वेल्स (NSW) पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। मंदिर प्रबंधन का कहना है कि एनएसडब्ल्यू पुलिस अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है। जांच में सहायता के लिए मंदिर प्रबंधन की तरफ से पुलिस को सीसीटीवी फुटेज प्रदान किए गए हैं। बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर ने एक पत्र जारी करते हुए लोगों से शांति की अपील की है।
Over 300 Victorian Hindus signed a petition at the Australian Hindus Justice Rally on 30 April 2023 that has been sent by Aust Hindu Assn to @ACarbinesMP & @BradBattinMP demanding action on hate crimes against Hindus. @DanielAndrewsMP @MatthewGuyMP @amenksingh @Sachin_Sydney pic.twitter.com/YtfHM41ypV
— Australian Hindu Media (@austhindu) May 4, 2023
बता दें कि इस साल की शुरुआत में मेलबर्न में तीन हिंदू मंदिरों और ब्रिस्बेन में दो हिंदू मंदिरों को निशाना बनाया गया है। पिछले हमलों से अलग इस बार खालिस्तान समर्थकों ने खालिस्तान का झंडा लगाकर दावा किया है कि वे पुलिस की जरा भी परवाह नहीं करते हैं।
Khalistani & SFJ supporters vandalized the Swami Narayan temple in Sydney, Australia & put Khalistani flags on the wall of the temple. I urge @AlboMP of @WhoIsPM to take strict action. These people are defaming entire Sikhs@narendramodi @AmitShah @JPNadda @blsanthosh… pic.twitter.com/z1KcugPDrq
— Sukhminderpal Singh Grewal (@sukhgrewalbjp) May 5, 2023
साई परावस्तु ऑस्ट्रेलिया की हिंदू परिषद के राष्ट्रीय सचिव हैं। परावस्तु का कहना है कि हिंदू काउंसिल ऑफ ऑस्ट्रेलिया बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़ की कड़ी निंदा करता है। उन्होंने कहा कि हम अधिकारियों से इस मामले की पूरी तरह से जांच करने और अपराधियों को न्याय के दायरे में लाने का आग्रह करते हैं। हम समुदाय के सभी सदस्यों से नफरत और हिंसा के ऐसे कृत्यों के खिलाफ एक साथ खड़े होने और सभी धर्मों और संस्कृतियों के बीच आपसी सम्मान को बढ़ावा देने का भी आह्वान करते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई समाज मंदिरों पर लगातार हो रहे हमलों को लेकर चिंतित है।
Australia's Minister for Communication @MRowlandMP has issued a statement condemning an anti-Hindu act of vandalism at BAPS Swaminarayan Temple, Rosehill.@ChrisMinnsMP @ClareONeilMP pic.twitter.com/l7TmO6A8Ua
— The Australia Today (@TheAusToday) May 5, 2023
परमत्ता के सांसद एंड्रयू चार्लटन ने कहा कि उन्हें जैसे ही घटना की सूचना मिली वह बीएपीएस मंदिर पहुंचे। चार्लटन ने मंदिर के अधिकारियों के साथ दीवार को फिर से पेंट करने में मदद की। चार्लटन का कहहना है कि मैं मूर्खतापूर्ण तोड़फोड़ के इस कृत्य से बहुत स्तब्ध और दुखी हूं। ऑस्ट्रेलिया में हर किसी को शांति में अपने विश्वास का पालन करने का अधिकार है।
Diaspora #Indian #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad #Sydney #Sydney_hindu #khalistani #hindu_temple #australia