Skip to content

ऑस्ट्रेलिया में एक और हिंदू मंदिर पर हमला, खालिस्तानी झंडे लगाए

इस बार सिडनी में बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर को निशाना बनाया गया है। मंदिर की दीवार पर पीएम मोदी को लेकर आपत्तिजनक बातें लिखी गई हैं। खालिस्तानी झंडा लगाकर ऑस्ट्रेलियाई पुलिस को सीधी चुनौती दी गई है। इस साल की शुरुआत में मेलबर्न में तीन और ब्रिस्बेन में दो हिंदू मंदिरों को निशाना बनाया गया है।

खालिस्तान समर्थकों ने सिडनी में स्थित बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर पर हमला किया है। (फोटो : ट्विटर @ndtvfeed)

ऑस्ट्रेलिया में एक बार फिर हिंदू मंदिर को निशाना बनाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार खालिस्तान समर्थकों ने सिडनी के रोजहिल इलाके में स्थित बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर पर हमला किया। मंदिर की सामने की दीवार पर भारत के पीएम मोदी को लेकर आपत्तिजनक बातें लिखी गई हैं। ऑस्ट्रेलिया के संचार मंत्री मिशेल रोलैंड ने एक बयान जारी कर इस हिंदू विरोधी कृत्य की निंदा की है। बता दें कि पीएम मोदी 23 मई को ऑस्ट्रेलिया जाने वाले हैं।

पुलिस का कहना है कि शुक्रवार तड़के मंदिर के सामने की दीवार पर तोड़फोड़ की गई। मंदिर प्रबंधन ने पाया कि मंदिर के गेट पर पीएम मोदी को लेकर आपत्तिजनक बातें लिखी गई हैं। गेट पर खालिस्तान का झंडा लटका हुआ मिला। सेजल पटेल हैरिस पार्क की निवासी हैं और स्वामीनारायण मंदिर में रोजाना आती हैं। उन्होंने मीडिया को बताया कि जब मैं शुक्रवार सुबह प्रार्थना के लिए मंदिर पहुंचीं तो मैंने सामने की दीवार पर बर्बरता देखी।

मंदिर प्रबंधन की तरफ से सुबह 7 बजे न्यू साउथ वेल्स (NSW) पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। मंदिर प्रबंधन का कहना है कि एनएसडब्ल्यू पुलिस अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है। जांच में सहायता के लिए मंदिर प्रबंधन की तरफ से पुलिस को सीसीटीवी फुटेज प्रदान किए गए हैं। बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर ने एक पत्र जारी करते हुए लोगों से शांति की अपील की है।

बता दें कि इस साल की शुरुआत में मेलबर्न में तीन हिंदू मंदिरों और ब्रिस्बेन में दो हिंदू मंदिरों को निशाना बनाया गया है। पिछले हमलों से अलग इस बार खालिस्तान समर्थकों ने खालिस्तान का झंडा लगाकर दावा किया है कि वे पुलिस की जरा भी परवाह नहीं करते हैं।

साई परावस्तु ऑस्ट्रेलिया की हिंदू परिषद के राष्ट्रीय सचिव हैं। परावस्तु का कहना है कि हिंदू काउंसिल ऑफ ऑस्ट्रेलिया बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़ की कड़ी निंदा करता है। उन्होंने कहा कि हम अधिकारियों से इस मामले की पूरी तरह से जांच करने और अपराधियों को न्याय के दायरे में लाने का आग्रह करते हैं। हम समुदाय के सभी सदस्यों से नफरत और हिंसा के ऐसे कृत्यों के खिलाफ एक साथ खड़े होने और सभी धर्मों और संस्कृतियों के बीच आपसी सम्मान को बढ़ावा देने का भी आह्वान करते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई समाज मंदिरों पर लगातार हो रहे हमलों को लेकर चिंतित है।

परमत्ता के सांसद एंड्रयू चार्लटन ने कहा कि उन्हें जैसे ही घटना की सूचना मिली वह बीएपीएस मंदिर पहुंचे। चार्लटन ने मंदिर के अधिकारियों के साथ दीवार को फिर से पेंट करने में मदद की। चार्लटन का कहहना है कि मैं मूर्खतापूर्ण तोड़फोड़ के इस कृत्य से बहुत स्तब्ध और दुखी हूं। ऑस्ट्रेलिया में हर किसी को शांति में अपने विश्वास का पालन करने का अधिकार है।

Diaspora #Indian #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad #Sydney #Sydney_hindu #khalistani #hindu_temple #australia

Comments

Latest