सिख युवाओं में सांस्कृतिक मूल्यों और आध्यात्मिक जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से सिख यूथ अलायंस ऑफ नॉर्थ अमेरिका (SYANA) ने अमेरिका में मिशिगन के फेंटन में YMCA कैंप का आयोजन किया। गुरमत शिविर एक सप्ताह तक चला।
50वें वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित शिविर में प्रतिभागियों और स्वयंसेवकों ने उत्साह के साथ हिस्सेदारी की और सिख धर्म की शिक्षाओं का पाठ किया। वार्षिक कार्यक्रम का उद्देश्य उत्तरी अमेरिका के सिख युवाओं को एक ऐसे माहौल में लाना है जहां सिख जीवन शैली का अनुभव किया जा सके।
SYANA के संस्थापक और राष्ट्रीय संयोजक कुलदीप सिंह ने बताया कि पिछले 50 वर्षों से हमारे गठबंधन ने सिख बच्चों को एक सप्ताह का ग्रीष्मकालीन मंच उपलब्ध कराया है जिसमें कीर्तन, पाठ, गुरमत, इतिहास और गुरु-उन्मुख संगत के लाभों से पंथ के सबसे कम उम्र के सदस्यों को अवगत कराया जाता है। शिविर की संरचना उन रिश्तों को प्रोत्साहित करने के लिए की गई है जो संगत के माध्यम से आध्यात्मिक अनुभव को मजबूत करते हैं। एक सप्ताह एक साथ बिताने के दौरान युवाओं के बीच ऐसी दोस्ती कायम होती है जो उम्र भर चलती है।
संयुक्त राज्य अमेरिका और अमेरिका के विभिन्न हिस्सों तथा कनाडा के 8 से 18 वर्ष के 130 से अधिक सिख युवाओं ने शिविर में भाग लिया। इस साल फिर से कई लोग शिविर में शामिल नहीं हो सके क्योंकि ऑनलाइन पंजीकरण खुलने के 2 मिनट के भीतर सभी स्लॉट भर गए थे। पूरे सप्ताह में हरेक प्रतिभागी को कीर्तन कक्षाओं के दौरान सीखे गए कम से कम एक शबद का पाठ करने का मौका मिलता है।
शिविर का समापन प्रतिभागियों द्वारा अंतिम दिन गतका प्रदर्शन और कीर्तन दरबार के साथ हुआ। पिछले कई वर्षों से SYANA द्वारा गुरमत शिविर के सफल आयोजन ने न केवल सिख युवाओं के आध्यात्मिक विकास को बढ़ावा दिया है बल्कि उनकी सांस्कृतिक जड़ों को भी मजबूत किया है।