अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक संस्था यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (USFDA) ने मुम्बई स्थित सन फार्मा कंपनी की दवाइयों में खामी को लेकर खिंचाई की है और जुर्माना लगाया है। मामला सन फार्मा के गुजरात स्थित हलोल संयंत्र में नसबंदी संबंधी दवाओं से जुड़ा है।
USFDA ने सन फार्मा को एक चिट्ठी लिखकर दवाओं के उत्पादन में तय मानदंड पूरे न करने पर उसकी आलोचना की है। USFDA से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि कंपनी दवा उत्पादों के माइक्रोबियल संदूषण को रोकने के लिए तय प्रक्रियाओं का पालन करने में विफल रही है।