कोलंबिया विश्वविद्यालय की एक पूर्व छात्रा ने भारतीय मूल की अपनी पूर्व प्रोफेसर शीना अयंगर पर लिंगभेद का आरोप लगाया है। नेत्रहीन शीना लेखिका भी हैं। न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार एलिजाबेथ ब्लैकवेल ने वर्ष 2017 में कोलंबिया विश्वविद्यालय से मनोविज्ञान में स्नातक की डिग्री प्राप्त की थी।
ब्लैकवेल ने प्रोफेसर पर 'लिंग आधारित भेदभावपूर्ण व्यवहार और प्रतिशोध' का आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पढ़ाई के दौरान शीना ने उसे 'औरतों वाले' काम दिए। वह उससे मेकअप कराती थीं और डेट पर जाने के लिए रेस्तरां भी बुक कराया करती थीं।