भारत के आंध्र प्रदेश के रहने वाले 27 वर्षीय एक छात्र की ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया राज्य में सड़क हादसे में मौत हो गई। साई रोहित पालडुगू जब कार में बैठकर गॉलबर्न वैली हाइवे पर उत्तर की ओर जा रहे थे, तभी उनकी कार एक पेड़ से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि साई रोहित ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
हेराल्ड सन की रिपोर्ट के अनुसार, पलाडुगु 2017 में उच्च अध्ययन के लिए ऑस्ट्रेलिया आए थे। वह आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के पोलकला येलमपल्ली गांव के रहने वाले थे। विक्टोरिया पुलिस का मानना है कि 3 नवंबर को गॉलबर्न वैली हाइवे पर उत्तर की ओर जाते समय कार ह्यूम फ्रीवे इंटरचेंज के पास सड़क से नीचे उतर गई थी और एक पेड़ से टकरा गई थी। हादसा क्यों और किस समय हुआ, ये भी जांच की जा रही है।