भारत के पंजाब राज्य की सरकार ने पढ़ाई वीजा के नाम पर इंसानों को तस्करी करके विदेश भेजने के आरोपों की जांच करवाने का ऐलान किया है। पंजाब के एनआरआई मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि फर्जी आव्रजन केंद्रों द्वारा मानव तस्करी कराए जाने के आरोपों की गहन जांच की जाएगी।
मंत्री धालीवाल ने जांच के आदेश जारी करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे जिला मुख्यालयों में तैनात सभी उपायुक्तों से अपने-अपने क्षेत्रों में संचालित हो रहे IELTs कोचिंग सेंटरों के बारे में विस्तृत रिपोर्ट हासिल करें। एक अधिकारी ने कहा कि इस तरह की निगरानी रिपोर्ट से इस बात का भी पता चल सकेगा कि किस जिले में ऐसे कितने कोचिंग सेंटर हैं और कितने वीजा सुविधा केंद्र हैं।