जन्मस्थान से 5000 किलोमीटर दूर भारत के मराठा योद्धा राजा छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का बीते दिन मॉरीशस में अनावरण किया गया। इस देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री दोनों भारतीय मूल के हैं। अनावरण के वक्त भारत के राज्य महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रवीण जगन्नाथ भी मौजूद थे।

एक मई को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिवाजी की प्रतिमा के अनावरण की ट्विटर के जरिए भारतीयों को बधाई दी और कहा कि यह देखकर हर भारतीय को गर्व होगा। प्रधानमंत्री ने लिखा कि छत्रपति शिवाजी महाराज के विचार विश्व स्तर पर गूंजते हैं। मॉरिशस के प्रधानमंत्री @KumarJugnauth की गरिमामयी उपस्थिति ने इस अवसर को और भी खास बना दिया है।
Every Indian is proud to see this! The thoughts of Chhatrapati Shivaji Maharaj reverberate globally. The august presence of PM @KumarJugnauth has made the occasion even more special. https://t.co/n2Cxq9G03g
— Narendra Modi (@narendramodi) May 1, 2023
आपको बता दें कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मॉरिशस की पहली यात्रा थी। अपनी यात्रा के दौरान फडणवीस ने मॉरीशस इंडिया बिजनेस कम्युनिटी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में मॉरीशस की कंपनियों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की थी।
फडणवीस ने इस मुलाकात के दौरान कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा कहते हैं कि भारत राज्यों में रहता है और राज्यों को विदेशी सरकारों के साथ संपर्क बनाए रहना चाहिए। उन्हें लगता है कि इस प्रकार के संबंध अधिक फलदायी होंगे और मुझे लगता है कि इसी वजह से मैं यहां आया हूं।
आपको बता दें कि मॉरिशस की लगभग आधी आबादी भारतीय मूल की है। भारतीय अमेरिकी संगठन इंडियास्पोरा की आधिकारिक वेबसाइट बताती है कि 1800 के दशक में अंग्रेज भारतीयों को मॉरीशस में वृक्षारोपण पर गिरमिटिया नौकरों के रूप में ले गए थे। यहां समुदाय ने बड़े पैमाने पर जनसंख्या वृद्धि की और अपनी संस्कृति और समाज को फैलाया। इन श्रमिकों के वंशज आज देश की आबादी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। वर्तमान में मॉरीशस के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री दोनों भारतीय मूल के हैं। इतना ही नहीं मॉरिशस में भारतीय विभिन्न मंत्री और मुख्य न्यायाधीश के पद भी संभालते हैं।