भारत और कनाडा के रिश्ते बेहद ही कठिन दौर से गुजर रहे हैं। फिलहाल लोगों की सबसे बड़ी चिंता वीजा बंद किए जाने को लेकर बनी हुई है। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर का कहना है कि जैसे ही स्थिति में कुछ सुधार होता है, वीजा फिर से शुरू किया जाएगा। इस बीच कनाडा स्थित खालसा दीवान सोसाइटी, वैंकूवर ने ब्रिटिश कोलंबिया की अन्य सिख सोसाइटियों के साथ मिलकर जयशंकर को कनाडा के नागरिकों के लिए वीजा आवेदन और अनुमोदन में भारत सरकार द्वारा किए गए बदलावों के बारे में लिखा है।
पत्र में कहा गया है कि भारत की यात्रा के लिए कनाडाई नागरिकों को वीजा जारी करने पर प्रतिबंध है। कनाडा के नागरिकों के लिए पीक टूरिस्ट सीजन के दौरान भारत की यात्रा करना असुविधाजनक होता है। पंजाब में बहुत सारे व्यवसाय सर्दियों के दौरान पर्यटकों के आगमन पर निर्भर करते हैं। ऐसे भी लोग हैं जो भारत में शादी करने की योजना बना रहे थे और पहले ही इन व्यवस्थाओं के लिए भुगतान कर चुके हैं, लेकिन भारत की यात्रा करने में असमर्थ हैं, क्योंकि उनके पास वीजा नहीं है।
सोसाइटी ने विदेश मंत्री जयशंकर से वीजा प्रक्रिया फिर से शुरू करने का अनुरोध किया है। आम आदमी पार्टी के सांसद विक्रमजीत सिंह साहनी ने सोसाइटी की मांग का समर्थन करते हुए कहा है कि विदेश मंत्रालय को वीजा फिर से शुरू करना चाहिए, क्योंकि मौजूदा स्थिति प्रवासी भारतीयों के लिए कठिनाइयों का कारण बन रही है, जिन्हें तत्काल मामलों के लिए अपने परिवारों से मिलने की आवश्यकता होती है।
साहनी का कहना है कि हमारे गुरुद्वारों के लिए नफरत की निंदा करने और अपनी भारतीय विरासत को गले लगाने में अधिक मुखर होना जरूरी है, जहां हमारे महान गुरु प्रेम और करुणा के संदेश फैलाते हैं। वहीं, जयशंकर का भी कहना है कि अगर हालात कुछ सामान्य होते हैं तो हम इस सुविधा को फिर से शुरू करने पर काम करेंगे।